आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अभी तक जितने भी मैच खेले गए हैं उसमें एक से बढ़कर एक बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपने कमाल के प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी है, पर इस वक्त एक ऐसा बल्लेबाज काफी ज्यादा चर्चा में है जो हर मैच में रन बना रहा है और हर ओवर में इस खिलाड़ी के बल्ले से चौके-छक्को की बरसात हो रही है. इतना ही नहीं इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि यह भारत का अगला सूर्यकुमार यादव साबित हो सकता है जो टीम इंडिया में आते ही धमाल मचाएगे.
IPL 2025 से मिला अगला सूर्यकुमार
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं 24 वर्षीय पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य है, जिन्होंने अब इस सीजन अपने बल्ले से कहर बरसाना शुरू कर दिया है. इस खिलाड़ी ने जब 39 गेंद पर आईपीएल का अपना पहला शतक लगाया तो यह हर किसी की नजर में आ गए जिसने आईपीएल में दूसरी सबसे तेज सेंचुरी लगाई है और ऐसा करने वाले वह दूसरे भारतीय बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था जिन्होंने आईपीएल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंद में सेंचुरी लगाई.
ऐसे में प्रियांश आर्य ने जिस तरह का कमाल किया है, उसके बाद उनकी तुलना सूर्यकुमार यादव के साथ की जा रही है जो भारत के अगले मिस्टर 360 डिग्री कहे जा सकते हैं. दिल्ली प्रीमियर लीग में इस खिलाड़ी ने जो एक ओवर में छह छक्के लगाए तो उसके बाद से ही वह चर्चा में आने लगे और फिर दो तूफानी शतक लगाकर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे. इसके बाद उन्हें सीधे आईपीएल में पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ में खरीदा.
टीम इंडिया में आते ही करेगा सबकी छुट्टी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में प्रियांश आर्य जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं, यकीनन वह टीम इंडिया में आते ही कई खिलाड़ियों की छुट्टी कर सकते हैं. काफी लंबे समय से यह खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं जिन्होंने दिल्ली और अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया है. उनके साथ खेलने वाले यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुड़ैल, तिलक वर्मा और रवि बिश्नोई अब सीनियर टीम में खेल रहे हैं.
ऐसे में माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही प्रियांश आर्य भी भारत की जर्सी में कमाल करते नजर आएंगे. यह स्पष्ट रूप से तय है कि इस खिलाड़ी के आने से टीम इंडिया के अच्छे से अच्छे खिलाड़ियों की छुट्टी हो जाएगी जो एक बहुत बड़ा कंपटीशन साबित होंगे.
Read Also: ज्यादा खूबसूरती इस एक्ट्रेस के लिए बनी अभिशाप, रातों-रात छोड़ी मायानगरी