Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ताओ ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, इस दौरान टीम में धाकड़ खिलाड़ी शुभमन गिल की और जसप्रीत बुमराह की एक साल के बाद वापसी हुई है। हालांकि एक और धाकड़ खिलाड़ी के वापसी की खबरें थी लेकिन उन्हे यूएई में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह नहीं मिली। जिसके बाद से प्रशंसकों और फैंस के बीच उनको लेकर चर्चा बड़ी तेजी से की जा रही है।
एशिया कप के स्क्वाड में इस खिलाड़ी को मिली जगह
टीम इंडिया (Team India) के एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के स्क्वाड में जहां शुभमन गिल, जितेश शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों की टीम वापसी हुई है। वहीं दूसरी ओर शानदार फार्म में चल रहे धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एक बार फिर से नजरंदाज कर दिया गया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है की आगामी टूर्नामेंट में उन्हे 15 सदस्यीय भारतीय दल में जगह दी जा सकती है, हालांकि चयनकर्ताओं ने उन्हे चयनित नहीं किया।
यह भी पढ़ें : संजू सैमसन एशिया कप 2025 में जगह मिलने के बावजूद नहीं खेल पाएंगे एक मैच भी, सामने आई बड़ी वजह
यूएई में किया था शानदार प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर ने फरवरी और मार्च में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने इस टूर्नामेंट में कमाल की पारियाँ खेलते हुए टीम इंडिया (Team India) को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 5 मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाएं थे।
वह इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, जबकि टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। ऐसे में प्रशंसकों का यह कहना है की एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भी वह टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए कमाल कर सकते थे।
टी20 फॉर्मेट में ऐसे है आँकड़े
अगर हम भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के टी20ई करियर पर नजर डालें तो इनके आँकड़े जबरदस्त है। 51 टी20ई मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 47 पारियों में 30.66 की औसत से 1104 रन बनाएं हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 अर्धशतक लगाए है। 74 रनों की पारी इनकी सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे