IND vs PAK : साल 1947 में भारत-पाकिस्तान का बंटवारा सिर्फ जमीन का ही नहीं बल्कि लोगों और उनकी पहचान का भी था. यह क्रिकेट इतिहास की उन कहानियों में से एक है जहां एक खिलाड़ी देश बदलने पर मजबूर हो गया. आज हम ऐसे एक क्रिकेटर की बात करने जा रहे हैं जो भारत में जरूर जन्मे और यहां पर क्रिकेट भी खेली लेकिन जब भारत- पाकिस्तान (IND vs PAK) का बंटवारा हुआ तो इसके बाद पाकिस्तान की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे. ऐसी दुर्लभ कहानी केवल इतिहास के पन्नों में ही देखने को मिलती है, जिस लिस्ट में केवल गिने चुने क्रिकेटर ही शामिल है जिन्होंने दोनों देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला.
IND vs PAK के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं ये खिलाड़ी
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं गुल मोहम्मद है जिन्होंने भारत के लिए कुल 8 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें से उन्होंने दो मैच पाकिस्तान के खिलाफ और पांच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और एक टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला जो उनका डेब्यू मैच था. वह एक छोटे कद के बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज थे जिन्होंने आजादी के बाद भी भारत की तरफ से खेला.
जिसे वह पाकिस्तान बनने के बाद उनके खिलाफ खेल पाए. पाकिस्तान और भारत (IND vs PAK) के बीच हुए बंटवारे के बाद इस खिलाड़ी को पाकिस्तान के लिए केवल एक ही टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. इस खिलाड़ी के अगर करियर पर एक नजर डालें तो इन्होंने 9 टेस्ट मैंचो में कुल 205 रन बनाए हैं.
बल्ले और गेंद से कर चुके हैं कमाल
दरअसल गुल मोहम्मद पहले भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन बंटवारे के बाद वह पाकिस्तान चले गए जिसकी सबसे बड़ी वजह उनका मुसलमान होना माना जाता है. जब विभाजन होने के बाद वह पाकिस्तान गए तो 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने एकमात्र टेस्ट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. इस मैच में भी विनिंग शॉट लगाने वाले खिलाड़ी रहे.
17 साल की उम्र में उत्तर भारत की ओर से रणजी ट्रॉफी में उन्होंने अपनी शुरुआत की थी. बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज होने के साथ-साथ वह बाएं हाथ के मीडियम पेसर गेंदबाज भी थे, जो एक बेहतरीन फील्डर के तौर पर भी पहचाने जाते थे जहां 1992 में 70 साल की उम्र में लिवर कैंसर की वजह से उन्हें दुनिया को अलविदा कहना पड़ा .
Read Also: पाकिस्तान की ये 5 खूबसूरत महिला नेता, जिनके लिए कभी भी हो सकती है मुल्कों में जंग