IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अनसोल्ड रहे इस खिलाड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया। पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने ऐसी पारी खेली, जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया। उनकी इस पारी के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि IPL 2025 सीजन में वह किसी टीम में बतौर रिप्लेसमेंट एंट्री कर सकते हैं?
IPL 2025 में अन्सोल्ड रहे तूफानी बल्लेबाजी का तूफान
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया और 344/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस पारी के हीरो रहे मार्क चैपमैन, जिन्होंने 111 गेंदों में 132 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के जड़कर पाकिस्तानी गेंदबाजों को चारों खाने चित कर दिया।
उनके अलावा डेरिल मिचेल ने भी 76 रनों की अहम पारी खेली। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर के बेटे और डेब्यू कर रहे मोहम्मद अब्बास ने भी महज 26 गेंदों में 52 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।
पाकिस्तान के गेंदबाजों की बात करें तो इरफान खान सबसे सफल रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके। वहीं, हारिस रऊफ और अकीफ जावेद ने 2-2 विकेट हासिल किए। लेकिन कोई भी गेंदबाज चैपमैन के तूफान को रोक नहीं सका।
पाकिस्तान का लक्ष्य का पीछा करने की नाकाम कोशिश
345 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 271 रनों पर ही सिमट गई। कप्तान बाबर आजम ने 78 और सलमान आगा ने 58 रनों की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। न्यूजीलैंड के नाथन स्मिथ ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि डेब्यू कर रहे अब्बास ने भी 1 विकेट लिया।
IPL में वापसी की उम्मीद बढ़ी?
इस मैच के बाद क्रिकेट प्रेमियों के बीच यह चर्चा तेज हो गई कि क्या मार्क चैपमैन को IPL 2025 में टीम नहीं मिलने का मलाल होगा या फिर वह आने वाले सीजन में किसी टीम के लिए बतौर रिप्लेसमेंट खेल सकते हैं। जिस तरह की फॉर्म उन्होंने दिखाई है, उससे IPL 2026 की नीलामी में उनकी बड़ी बोली लगने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फ्रेंचाइजी अब उन पर नजरें गड़ाए रखेंगी।
READ MORE: इंडस्ट्री में पसरा मातम, 39 की उम्र में मशहूर रैपर ने तोड़ा दम, रो-रोकर सेलिब्रिटीज के सूखे आंसू