Team India : एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है, सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का नेतृत्व करने वाले स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की भी टीम में बतौर उपकप्तान वापसी हुई हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में बेंच पर बैठने वाले धाकड़ खिलाड़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। स्टार क्रिकेटर दलीप ट्रॉफी में अपनी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएगा, आगे उसके बारें में हम विस्तार से बताने वाले है।
इस टीम का कप्तान बना टीम इंडिया का धाकड़ खिलाड़ी
हाल ही में समाप्त हुई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेंच पर बैठने वाले धाकड़ खिलाड़ी को दलीप ट्रॉफी में पूर्वी जोन का कप्तान बनाया गया है। दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वह खिलाड़ी कोई और नहीं धाकड़ बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) है। जो लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू का इंतजार कर रहे है।
उन्हे 2022 से ही भारतीय टीम के टेस्ट स्क्वाड में कई बार जगह मिली लेकिन प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट शृंखला के दौरान यह उम्मीद की जा रही थी की अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू का मौका मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
यह भी पढ़ें : एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खूंखार खिलाड़ियों को मिली जगह, तो ये दिग्गज बना कप्तान
इस खिलाड़ी की जगह बनाया गया कप्तान
चयनकर्ताओं ने पहले ईशान किशन (Ishan Kishan) को ईस्ट जोन की कप्तानी सौंपी थी। हालांकि धाकड़ खिलाड़ी चोट की वजह से शुरुआती मैच से बाहर हो गए, ऐसे में उनकी जगह स्टार बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम की कमान सौंपी गई है। खबरों के मुताबिक ई-बाइक पर गिरने की वजह से ईशान किशन के हाथ में चोट लग गई थी, पूरी तरह से फिट न हो पाने के कारण नॉर्थ जोन के विरुद्ध होने वाले मैच में अभिमन्यु ईश्वरन टीम की अगुवाई करेंगे।
Ishan Kishan, Akash Deep To Miss East Zone's Duleep Trophy Quarterfinal Clash; Abhimanyu Easwaran To Lead – https://t.co/KONQ8BNbQ2 pic.twitter.com/mB6bV3577x
— The Press Reporter (@PressReporter07) August 18, 2025
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार है बल्लेबाजी के आँकड़े
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजी के आँकड़े बहुत जबरदस्त रहे है। धाकड़ खिलाड़ी ने बल्ले से कमाल किया है। उन्होंने 103 मैचों की 177 पारियों में 48.7 की औसत से 7841 रन बनाएं है। इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 31 अर्धशतक निकला है।
टीम इंडिया (Team India) से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें