Posted inक्रिकेट

जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया ने नज़रअंदाज़ किया, अब उसी को 4 साल बाद मिली कप्तानी

The Player Who Was Overlooked By Team India Has Now Been Handed The Captaincy After 4 Years.

Team India : एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है, सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का नेतृत्व करने वाले स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की भी टीम में बतौर उपकप्तान वापसी हुई हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में बेंच पर बैठने वाले धाकड़ खिलाड़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। स्टार क्रिकेटर दलीप ट्रॉफी में अपनी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएगा, आगे उसके बारें में हम विस्तार से बताने वाले है।

इस टीम का कप्तान बना टीम इंडिया का धाकड़ खिलाड़ी

Team India

हाल ही में समाप्त हुई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेंच पर बैठने वाले धाकड़ खिलाड़ी को दलीप ट्रॉफी में पूर्वी जोन का कप्तान बनाया गया है। दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वह खिलाड़ी कोई और नहीं धाकड़ बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) है। जो लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू का इंतजार कर रहे है।

उन्हे 2022 से ही भारतीय टीम के टेस्ट स्क्वाड में कई बार जगह मिली लेकिन प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट शृंखला के दौरान यह उम्मीद की जा रही थी की अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू का मौका मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

यह भी पढ़ें : एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खूंखार खिलाड़ियों को मिली जगह, तो ये दिग्गज बना कप्तान

इस खिलाड़ी की जगह बनाया गया कप्तान

चयनकर्ताओं ने पहले ईशान किशन (Ishan Kishan) को ईस्ट जोन की कप्तानी सौंपी थी। हालांकि धाकड़ खिलाड़ी चोट की वजह से शुरुआती मैच से बाहर हो गए, ऐसे में उनकी जगह स्टार बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम की कमान सौंपी गई है। खबरों के मुताबिक ई-बाइक पर गिरने की वजह से ईशान किशन के हाथ में चोट लग गई थी, पूरी तरह से फिट न हो पाने के कारण नॉर्थ जोन के विरुद्ध होने वाले मैच में अभिमन्यु ईश्वरन टीम की अगुवाई करेंगे।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार है बल्लेबाजी के आँकड़े

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजी के आँकड़े बहुत जबरदस्त रहे है। धाकड़ खिलाड़ी ने बल्ले से कमाल किया है। उन्होंने 103 मैचों की 177 पारियों में 48.7 की औसत से 7841 रन बनाएं है। इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 31 अर्धशतक निकला है।

टीम इंडिया (Team India) से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version