RCB : आईपीएल 2025 के अपने 13वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 42 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। टीम की हार में एक बल्लेबाज को सबसे बड़ा दोषी माना जा रहा है, जिसने मौके पर आकर न सिर्फ फैंस को निराश किया, बल्कि कप्तान विराट कोहली का भरोसा भी तोड़ दिया।
इस खिलाड़ी को 10 साल बाद आरसीबी की जर्सी में खेलने का मौका मिला, लेकिन प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।
मौका था, मंच सजा था… लेकिन चूके
दरअसल, आरसीबी (RCB) की पारी की शुरुआत शानदार रही थी। विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 7 ओवर में 80 रन जोड़ दिए थे। लेकिन जैसे ही कोहली आउट हुए, बल्लेबाजी के लिए आए खिलाड़ी को परफेक्ट मंच मिला था।
टीम के पास रनों की रफ्तार थी, विकेट हाथ में थे और जीत की उम्मीद भी बनी हुई थी। सामने बड़ा स्कोर था, लेकिन मंच पूरी तरह सजा हुआ था। इसके बावजूद इस बल्लेबाज ने मौके को भुना नहीं पाया और टीम दबाव में आ गई।
यह भी पढ़ें-ईशान किशन के तूफान में उड़ी आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद ने 42 रन से चटाई धूल
10 साल बाद RCB में वापसी, लेकिन प्रदर्शन ने तोड़ी उम्मीदें
हम बात कर रहे हैं मयंक अग्रवाल की, जिन्हें देवदत्त पड्डिकल के बाहर होने के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। मयंक को सीधे प्लेइंग इलेवन में भी जगह दी गई, लेकिन उन्होंने 10 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया।
नीलामी में अनसोल्ड, अब खराब प्रदर्शन से बढ़ी मुश्किल
गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे। किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने उन पर भरोसा नहीं जताया था। लेकिन आरसीबी (RCB) ने उन्हें मौका दिया, और कोहली को उनसे काफी उम्मीदें थीं। अब मैच के बाद मयंक को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में आरसीबी की टीम 42 रन से मुकाबला हार गई। आईपीएल इतिहास में आरसीबी इतने बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी है और यह ट्रेंड इस बार भी जारी रहा।
आरसीबी की इस हार के बाद शीर्ष पर पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है, यदि टीम को अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचना है तो अब टीम का बचा हुए एक मुकाबला जीतना होगा। ऐसे में हर खिलाड़ी का योगदान अहम होगा।
यह भी पढ़ें-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से मोहम्मद शमी हुए बाहर! ये खूंखार गेंदबाज करेगा रिप्लेस