Posted inक्रिकेट

केएल राहुल के ससुर पर महंगे पड़े टमाटर, बंद हुआ काम धंधा, तो सोशल मीडिया पर फैंस से लगाई गुहार 

The-Rising-Price-Of-Tomato-Also-Gave-Tension-To-Cricketer-Kl-Rahul-Family
the-rising-price-of-tomato-also-gave-tension-to-cricketer-kl-rahul-family

आईपीएल के दौरान चोटिल होने के कारण भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों टीम इंडिया से दूर हैं और मैदान पर खेलते हुए भी नहीं दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने हाल ही अपने घुटने की सर्जरी भी करवाई है और सर्जरी के बाद से ही उनकी टीम में वापसी की बातें तेज हो गई है, यह ठीक उसी प्रकार से तेज हुई हैं जैसे सब्जी बाजार में टमाटर के भाव तेज हुए हैं। बता दें कि एक आम आदमी की जेब पर टमाटर की बढ़ती कीमतों का जितना असर पड़ा है, उतना ही असर सिलेब्स की जेब पर भी पड़ा है। इसको लेकर हाल ही में क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) के पापाजी का बयान सामने आया है।

केएल राहुल के पापाजी ने टमाटर के बढ़ते भाव पर जताई चिंता

Suniel Shetty Kl Rahul

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के पापाजी यानि उनके ससुर जी सुनील शेट्टी ने हाल ही में टमाटर के बढ़ते हुए भाव पर एक बयान जारी कर, उस पर चिंता जाहीर की है। हाल ही में दिए एक खास इंटरव्यू के दौरान अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने इस बात का खुलासा किया है कि टमाटर की बढ़ती हुई कीमतों का उनके किचन पर भी बहुत असर पड़ा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने इस इंटरव्यू में कहा कि हम ताजी उगी हुई चीजें खाने में विश्वास करते हैं। इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं और इसका फर्क हमारी भी रसोई पर पड़ा है। आजकल मैं खुद टमाटर कम खाता हूं और लोग यह सोच सकते हैं कि क्योंकि मैं सुपरस्टार हूं, इसलिए ये सब चीजों का मुझ पर असर नहीं करने वाली, मगर ये सच नहीं है, हमें ऐसे मामलों से भी निपटना होता है।

क्वालिटी से समझोता कर रहे हैं सुनील शेट्टी

Suniel Shetty

गौरतलब है कि इस दौरान अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने आगे कहा कि मैं ऐप से टमाटर ऑर्डर करता हूं, मगर इसलिए नहीं कि ये सस्ता है, लेकिन इसलिए भी क्योंकि वो ताजा सामान बेचते हैं… मैं भी एक रेस्तरां का मालिक हूं और मैंने हमेशा सही कीमतों के लिए मोलभाव भी किया है, मगर टमाटर की बढ़ती कीमतों के चलते लोगों की तरह मुझे भी स्वाद तथा क्वालिटी से समझौता करना पड़ रहा है। बता दें कि इसी साल जनवरी महीने में सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी आथिया शेट्टी की शादी क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) के साथ करवाई थी।

 

इसे भी पढ़ें:- लाइव मैच में बल्लेबाज ने की ऐसी हरकत, तो गेंदबाज ने दिया मुंह तोड़ जवाब, वायरल हुआ लड़ाई का VIDEO 

अंडरटेकर ने अक्षय कुमार को ललकारा कहा “असली मैच के लिए कब तैयार हो?”

Exit mobile version