Posted inक्रिकेट

बेटा IPL में मचा रहा है तांडव और पिता अस्पताल में लड़ रहे हैं जिंदगी की जंग, सामने आई प्रभसिमरन सिंह के परिवार की तकलीफ

The-Son-Is-Creating-Havoc-In-Ipl-And-The-Father-Is-Fighting-For-His-Life-In-The-Hospital-The-Suffering-Of-Prabhsimran-Singhs-Family-Came-To-The-Fore

Prabhsimran Singh: पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह इन दिनों चर्चा में छाए हुए हैं। आईपीएल 2025 में 24 वर्षीय यह बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन कर महफिल लूट ली थी। उन्होंने मात्र 48 गेंद में 7 छक्कों और 6 चौकों के साथ 91 रन कूटे और पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई। एक तरफ प्रभसिमरन मैदान में तांडव मचा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनके पिता अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। आइए  इस बारे में विस्तार से जानते हैं…..

अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे प्रभसिमरन के पापा

Prabhsimran Singh

दरअसल, पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने आईपीएल 2025 में 11 मैच खेलते हुए 170 की स्ट्राइक रेट से अब तक 437 रन बना लिए हैं। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में 91 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी पारी से ज्यादा उनके जज्बे को देखकर पूरी दुनिया उन्हें सलाम ठोक रही हैं। लखनऊ के खिलाफ पंजाब की जीत के बाद मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में उनके चाचा सतविंदर सिंह ने बताया कि उनके भाई की तबीयत खराब चल रही है। किडनी फेल होने के चलते उन्हें हफ्ते में तीन बार डायलिसिस से गुजरना पड़ रहा है।

ऐसे में टूर्नामेंट छोड़कर घर वापस जाने की बजाय प्रभसिमरन टीम के लिए जीत की भूमिका निभा हर किसी का दिल जीत रहे हैं। मैच के बाद प्रभसिमरन के चाचा ने बताया कि जब वह प्रभसिमरन को टीवी पर बल्लेबाजी करते हुए देखते है, तो उनके भाई के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।

यह भी पढ़ें: आंद्रे रसेल ने सबको चौंकाया, बीच IPL 2025 सीजन में लिया संन्यास का फैसला

चाचा ने कही ये बात

प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) के चाचा सतविंदरपाल सिंह को ये भी पता कि उनका भाई कितने दिन तक और जीवित रहेगा, लेकिन उन्होंने अपने भाई के चेहरे पर हंसी लाने का एक तरीका ढूंढ लिया। उन्होंने बताया, ‘पंजाब किंग्स के मैच से पहले, मैं उसे (छोटे भाई को) लिविंग रूम में ले जाता हूं। हम साथ में मैच देखते हैं, और हर बार जब कैमरा सिम्मू (प्रभसिमरन) पर होता है, तो वह मुस्कुरा उठते है। अगर सिम्मू रन बनाता है, तो वह खुश होता है और हंसता रहता है। उन पलों में, वह अपने दर्द को भूल जाता है। अगर सिम्मू जल्दबाजी में रैश शॉट खेलता है, और अपना विकेट गवां देता है तो वह चिल्लाता है और फटकार लगाते हुए कहता है खोते आराम नाल खेल’।

यह भी पढ़ें: सामने आई हार्दिक पांड्या की काली करतूत, लड़की ने लगाए बलात्कार के आरोप, कहा ‘नशे में उसने मेरा…’

Exit mobile version