Posted inक्रिकेट

जहां दाऊद इब्राहिम से कांपती थी मुंबई, इस भारतीय खिलाड़ी ने मैदान में चखाया मज़ा, सामने मौत देखकर भी डटा रहा

जहां दाऊद इब्राहिम से कांपती थी मुंबई, इस भारतीय खिलाड़ी ने मैदान में चखाया मज़ा, सामने मौत देखकर भी डटा रहा
जहां दाऊद इब्राहिम से कांपती थी मुंबई, इस भारतीय खिलाड़ी ने मैदान में चखाया मज़ा, सामने मौत देखकर भी डटा रहा

Kapil Dev : भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम के किस्से फैन्स के बीच काफी ज्यादा मशहूर होते है। ख़िलाड़ी से लेकर सपोर्ट स्टाफ से जुड़े हुए भी काफी सारे काहानी है जिसका जिक्र अक्सर होता रहता है। विराट कोहली से लेकर रवि शास्त्री से जुड़ी हुई काफी रोचक कहानी है लेकिन इनमें से सबसे चर्चित और मजेदार किस्सा कपिल देव (Kapil Dev) का है। मीडिया के अनुसार उन्होंने ड्रेसिंग रूम में आये दाऊद इब्राहीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया था और उन्होंने उनके मुंह पर ड्रेसिंग रूम से बाहर जाने की बात कह दी थी।

आख़िरकार हुआ क्या था ?

इस कहानी को लेकर सभी की अलग-अलग राय है जहां सभी ने अलग तरीके से इसके बारे में बताया है। हालांकि सभी की कहानी से ये बात साफ होती है कि उस दिन दाऊद इब्राहिम भारत के ड्रेसिंग रूम में आया था। हालांकि भारत के कप्तान कपिल देव (कपिल देव) ने उन्हें ड्रेसिंग रूम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था और इसके बाद उन्हें वहाँ से वापिस जाना पड़ा था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये घटना साल 1987 में शारजाह की है और दाऊद इब्राहिम भारत के अभ्यास सत्र के बाद ड्रेसिंग रूम में आया था।

जहां दाऊद इब्राहिम से कांपती थी मुंबई, इस भारतीय खिलाड़ी ने मैदान में चखाया मज़ा, सामने मौत देखकर भी डटा रहा

भारतीय टीम के ही उस वक्त के खिलाडी दिलीप वेंगसरकर ने इस कहानी के बारे में जिक्र किया था। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि शारजाह में जब सभी ख़िलाड़ी अभ्यास कर के आए थे तो सभी लोग थक गए थे और अपने-अपने जगह पर बैठ रहे थे। इसी बीच ड्रेसिंग रूम में कॉमेडियन महमूद में साथ दाऊद इब्राहिम आए थे। महमूद ने दाऊद को एक बिजनेसमैन बताया था और दाऊद ने सभी खिलाड़ियों को एक टोयोटा देने का वादा किया था।

उन्होंने बोला था कि इस टूर्नामेंट के जीतने पर वो सभी को एक गाड़ी गिफ्ट करेंगे जिसे सभी ने ठुकरा दिया था। इसके बाद ड्रेसिंग रूम में कपिल देव (Kapil Dev) आगए थे जिन्होंने तुरंत उन्हें बाहर जाने का आदेश दे दिया था।

इसे भी पढ़ें:- WTC 2023: न केएल राहुल न केएस भरत बल्कि ये खिलाड़ी करेगा WTC फाइनल में विकेटकीपिंग, अभ्यास करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल 

कपिल देव ने भी किया है जिक्र

इस कहानी के बारे में एक बार खुद कपिल देव (Kapil Dev) ने भी जिक्र किया था जहां उन्होंने इंटरव्यू में इस कहानी के बारे में बताया था लेजिन उन्होने किसी का भी नाम नही लिया था। उन्होंने अपने बयान में बोला था कि शारजाह में एक सज्जन ड्रेसिंग रूम में आए थे और वो सभी खिलाड़ियों से बातचीत करना चाहते थे लेकिन उन्होंने उस आदमी को तुरंत वहाँ से बाहर चले जाने के लिए कहा था। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा था क्यूंकि वहा किसी को भी आने की इज़्ज़त नही था। कपिल देव ने बताया कि ये बात सुनते ही वो शांति से वहां से चले गए थे।

 

ये भी पढ़ें:-  स्नेह राणा की एक गलती ने गुजरात को हरवा दिया जीता हुआ मैच, धड़कन रोक देने वाले मुकाबले में UP की जीत, RCB हुई WPL से बाहर

Exit mobile version