Posted inक्रिकेट

427 रन का लक्ष्य, और सिर्फ 2 रन पर ढेर हुई टीम, इंग्लैंड क्रिकेट में बना शर्मनाक रिकॉर्ड

The Target Of 427 Runs And The Team Collapsed For Just 2 Runs, A Shameful Record In England Cricket
The target of 427 runs and the team collapsed for just 2 runs, a shameful record in England cricket

Cricket: क्रिकेट (Cricket) एक ऐसा खेल माना जाता है जिसमें कब कौन सा रिकॉर्ड बन हो जाए, यह कह पाना बहुत मुश्किल है. यहां हर गेंद पर रिकॉर्ड बनने और टूटने की संभावना रहती है, तभी तो इसे अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है. आज हम क्रिकेट (Cricket) के ऐसे ही एक रोमांचक पल की बात करने जा रहे हैं जब एक टीम इतनी बुरी तरह शर्मसार हुई,

इसके बारे में उसने खुद भी उम्मीद नहीं की थी. हाल ही में मिडिलसेक्स काउंटी क्रिकेट लीग में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां 427 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक टीम दो के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई.

Cricket: 427 रन का लक्ष्य और दो रन पर ही ढे़र हुई टीम

इस मैच (Cricket) के बारे में कुछ भी बताने से पहले आपको यह जरूर बता दे कि इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 6 रन का बना था जो 1810 में दर्ज किया गया था और इस मैच ने उस पुरानी यादों को ताजा कर दिया. 24 मई को नॉर्थ लंदन क्रिकेट क्लब और रिचमंड क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मैच में एक से बढ़कर एक ऐसे रोमांचक पल दिखे जिसने फैंस का मजा दोगुना कर दिया.

यह मुकाबला मिडिल सेक्स काउंटी क्रिकेट लीग के तीसरे स्तर के डिवीजन वन का हिस्सा था. इस मुकाबले में रिचमंड क्रिकेट क्लब की बल्लेबाजी इतनी खराब थी कि एक के बाद एक बल्लेबाज आ रहे थे और अपना विकेट गंवाकर पवेलियन की ओर जा रहे थे. इस मैच में खिलाड़ियों द्वारा जो फ्लॉप प्रदर्शन दिखाया गया, उसे वह अपने करियर के दौरान कभी भी याद नहीं रखना चाहेंगे.

इंग्लैंड क्रिकेट में बना शर्मनाक रिकॉर्ड

इस मुकाबले की अगर बात करें तो रिचमंड क्रिकेट (Cricket) क्लब मेडिक्स की टीम 34 गेंद का ही सामना कर पाई और टीम का इतना बुरा हाल हुआ कि पूरी की पूरी टीम मात्र दो रन पर ही ढे़र हो गई. टीम के 8 बल्लेबाज तो ऐसे रहे जो खाता भी नहीं खोल पाए. नतीजा यह हुआ कि बल्लेबाजों के इस शर्मनाक प्रदर्शन के कारण रिचमंड क्रिकेट क्लब मेडिक्स की टीम को इस मुकाबले में 424 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.

इस मैच में रिचमंड क्रिकेट क्लब मिडेक्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और यह फैसला बिल्कुल आत्मघाती साबित हुआ. नॉर्थ लंदन क्रिकेट क्लब ने 45 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 426 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए डैन सिमंस ने 140 रन की शानदार पारी खेली, जिसके जवाब में रिचमंड क्रिकेट क्लब मेडिक्स का हाल बेहाल नजर आया.

Read Also: पंजाब किंग्स के खिलाड़ी पर लगा 3 साल का बैन, इस छोटी सी गलती BCCI ने दी बड़ी सजा

Exit mobile version