Shaheen Afridi: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा मुकाबला डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेला गया। जिसे कीवी टीम ने 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच (PAK vs NZ) के दौरान एक कीवी खिलाड़ी ने शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के ओवर में एक, दो नहीं बल्कि चार-चार छक्के जड़ डाले। आपको बता दें, यह खिलाड़ी आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रह गया था। किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने की दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी…..
इस खिलाड़ी ने की अफरीदी की धुनाई
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में टिम सीफर्ट का रौद्र रूप देखने को मिला है। उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों पर ही 45 रन कूट डाले।
शाहीन (Shaheen Afridi) के ओवर में कीवी बल्लेबाज ने दो गेंदों पर दो छक्कों के साथ शानदार शुरुआत की। शाहीन ने ओवर की तीसरी गेंद डॉट डाली, जबकि अगली गेंद पर सीफर्ट ने दौड़कर दो रन लिए। इसके बाद शाहीन का वही हाल हुआ, जो हाल उनका ओवर की पहली दो गेंदों पर हुआ।
एक ओवर में जड़ डाले 26 रन
यहां सीफर्ट ने अफरीदी के ओवर की पहली दो गेंदों की तरह ही आखिरी 2 गेंदों पर भी छक्के लगाकर पाक गेंदबाज के ओवर को काफी महंगा साबित कर दिया। इस तरह शाहीन (Shaheen Afridi) ने ओवर में कुल 26 रन खर्च हुए। इस ओवर के बाद शाहीन की सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हो रही है।
आईपीएल 2025 में रहे अनसोल्ड
पिछले साल आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में टिम सीफर्ट अनसोल्ड रह गए थे। उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था। शाई होप और जॉर्डन कॉक्स जैसे खिलाड़ियों की तरह ही सीफर्ट ने भी अपना बेस प्राइज 1.25 करोड़ रुपये रखा था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर दिलचस्पी नहीं दिखाई।
यह भी पढ़ें: प्रीति ज़िंटा के लिए IPL 2025 बना अभिशाप, टीम से बाहर हुआ ODI का नंबर-1 खिलाड़ी