IPL 2025: जिस बल्लेबाज को आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा, उसी खिलाड़ी ने वो कारनामा कर दिखाया जो 150 साल में बहुत कम बल्लेबाज कर पाए हैं। मैदान पर उसकी बल्लेबाजी इतनी विस्फोटक रही कि गेंदबाजों की एक नहीं चली।
रन ऐसे बरसे कि रिकॉर्ड बुक हिल गई और इतिहास फिर से लिखा गया। उसकी पारी ने न सिर्फ अपनी टीम को मज़बूती दी, बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। अब वही खिलाड़ी हर सुर्खी का हिस्सा बन चुका है।
371 रन की ऐतिहासिक पारी ने सबको चौंकाया
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के टी20 स्टार टॉम बैंटन (Tom Banton) हैं। जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन काउंटी चैंपियनशिप में समरसेट की ओर से खेलते हुए एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया।
टॉम बैंटन ने वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ दूसरे दिन 344* रन के साथ शुरुआत की, जो पहले ही समरसेट के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था। तीसरे दिन उनसे बड़े रिकॉर्ड की अपेक्षा थी, लेकिन वो 407 गेंदों में 56 चौकों,दो छक्कों की मदद से 371 रन बनाकर आउट हो गए।
यह भी पढ़ें-RCB का जीरो पावरप्ले का बना सुपरहीरो, IPL 2025 में अपनी गेंदबाजी से मचा रहा है तहलका
IPL 2025 में अनसोल्ड, काउंटी में सुपरहिट
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में टॉम बैंटन को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन काउंटी क्रिकेट में उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया।2006 में जस्टिन लैंगर के बनाए 342 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा, समरसेट के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए।
लगाई रिकॉर्डों की झड़ी
बैंटन का स्कोर अब प्रथम श्रेणी क्रिकेट में नंबर 5 पर सबसे बड़ा स्कोर बन गया है। इससे पहले सिर्फ बिल पोंसफोर्ड (429), विजय मर्चेंट (359*) और राशिद इसरार ही 350 रन का आंकड़ा पार कर सके। बैंटन का 371 रनों का स्कोर विकेटकीपर हिनले के कैच के साथ खत्म हुआ।
आईपीएल 2025 (IPL 2025) नज़रअंदाज़ किए जाने के बाद भी टॉम बैंटन ने दिखा दिया कि प्रतिभा को रोका नहीं जा सकता। समरसेट ने उनकी पारी के दम पर 670/7 पर पारी घोषित की और 516 रनों की विशाल बढ़त ले ली। बैंटन की पारी दशकों तक याद की जाएगी।
बैंटन ने ये भी दिखा दिया कि फॉर्म अस्थायी हो सकता है, लेकिन क्लास स्थायी होती है।
आईपीएल 2025 (IPL 2025) से बाहर रहना उनके लिए झटका जरूर था, मगर उन्होंने उसे मोटिवेशन में बदल दिया।
यह भी पढ़ें-IPL की कमाई IPL पर ही लुटा रहा है ये खिलाड़ी, हर मैच के बाद उठाता है लाखों का नुकसान