Posted inक्रिकेट

रिंकू सिंह की कामयाबी के पीछे छिपा ‘गुमनाम हीरो’, टीम इंडिया ने जिसे कर दिया था बाहर

The-Unsung-Hero-Behind-Rinku-Singhs-Success-Who-Was-Dropped-By-Team-India

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट में रिंकू सिंह (Rinku Singh) का नाम आज सफलता और संघर्ष की मिसाल बन चुका है। एशिया कप 2025 से पहले उन्होंने अपनी फॉर्म वापस पाई और शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। लेकिन इस कामयाबी के पीछे एक ऐसे शख्स का हाथ है, जिसे टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है। तो आइए जानते है कौन है वो गुमनाम हीरो, जिसने रिंकू सिंह को बनाया कामयाब……

Rinku Singh की कामयाबी के पीछे इस गुमनाम हीरो का हाथ

Rinku Singh

दरअसल हम जिस शख्स की बात कर रहे है, वह है भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर अभिषेक नायर। रिंकू ने खुद स्वीकार किया कि नायर ने उनकी बल्लेबाजी सुधारने और आत्मविश्वास वापस लाने में अहम भूमिका निभाई। रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने खुलासा किया कि आईपीएल के बाद वह मुंबई गए, जहां केकेआर अकादमी में नायर के साथ लगातार अभ्यास किया।

उन्होंने कहा कि नायर ने उन्हें समझाया कि लंबे समय तक खेलने के बाद गेंदबाज़ आपकी कमजोरियों को पकड़ लेते हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि बल्लेबाज़ अपने खेल में नई तकनीक और नए शॉट्स शामिल करे। नायर ने रिंकू को मानसिक मजबूती के साथ-साथ तकनीकी सुधार पर भी काम कराया, जिसका असर अब मैदान पर साफ दिख रहा है।

यह भी पढ़ें: KKR-CSK को किया नजरअंदाज, अब संजू सैमसन बनेंगे इस टीम के कप्तान, करोड़ों का ऑफर किया मंजूर!

हेड कोच गौतम गंभीर की भी की तारीफ

इतना ही नहीं, रिंकू (Rinku Singh) ने भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि गंभीर ने हमेशा उन पर भरोसा जताया है और उन्हें यह विश्वास दिलाया कि वह किसी भी परिस्थिति में टीम के लिए मैच जीत सकते हैं। गंभीर की क्रिकेट समझ और रणनीतिक सोच ने रिंकू जैसे युवा खिलाड़ियों को और निखारा है।

टीम इंडिया से हुए बाहर

अभिषेक नायर का नाम भारतीय क्रिकेट में भले ही उतना बड़ा न हो, लेकिन कई युवा खिलाड़ियों के करियर को संवारने का श्रेय उन्हें जाता है। टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बावजूद उन्होंने बैकस्टेज रहकर क्रिकेटरों को गढ़ने का काम जारी रखा। रिंकू (Rinku Singh) की यह सफलता इसी बात का प्रमाण है कि असली हीरो हमेशा सुर्खियों में नहीं रहते, लेकिन उनकी मेहनत खिलाड़ियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा देती है।

यह भी पढ़ें: नीतीश राणा की बैटिंग का सीक्रेट जानकर दंग रह जाएंगे आप, खुद बताया कैसे मैदान में बरसाए चौके-छक्के

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version