Posted inक्रिकेट

दिग्गज ऑलराउंडर ने दिया फैंस को झटका, इस सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से लेगा संन्यास

The-Veteran-All-Rounder-Gave-A-Shock-To-The-Fans-He-Will-Take-Retirement-From-International-Cricket-After-This-Series

Retirement: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, इस बीच क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक दिग्गज ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेने की घोषणा कर दी है। 37 वर्षीय यह खिलाड़ी इस सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे। तो आइए आपको बताते हैं इस बारे में विस्तार से…..

दिग्गज ऑलराउंडर ने लिया संन्यास का फैसला

Retirement

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्र रसल है। आपको बता दें, रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने क्रिकेट वेस्टइंडीज के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच आगामी वेस्ट इंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज का पहला दो मुकाबला होगा, जो उनके घर, जमैका के Sabina Park में खेले जाएंगे, 21 और 23 जुलाई 2025 को।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड से जंग के बाद टीम इंडिया को लगेगा बड़ा झटका, 2 दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

फैंस के लिए बड़ा झटका

37 वर्षीय ऑलराउंडर आंद्र रसेल का यह फैसला (Retirement) फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है। विस्फोटक बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले रसेल ने वेस्टइंडीज़ को कई मौकों पर जीत दिलाई है। वे दो बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम (2012 और 2016) का हिस्सा रह चुके हैं।

कुछ ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

कैरिबियाई स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अबतक 84 टी20 आई मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 1078 रन बनाए है, और 61 विकेट लिए है। वहीं वनडे फॉर्मेट की बात करें तो उन्होंने 56 मैचों में 1034 रन बनाए और 70 विकेट लिए। टेस्ट क्रिकेट में रसल ने केवल एक मैच खेला है, जो उन्होंने 2010 में खेला था, इसके बाद उन्हें इस फॉर्मेट में ज्यादा प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला। रसल का स्ट्राइक रेट और उनकी मैच फिनिशिंग क्षमता उन्हें दुनिया के सबसे घातक टी20 खिलाड़ियों में शामिल करती है। उन्होंने वनडे और टी20 दोनों में कई बार अपने दम पर मैच पलटे हैं।

टी20 लीग में जलवा रहेगा बरकरार

हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेने के बाद रसेल आईपीएल, मेजर लीग क्रिकेट (MLC), बीबीएल और अन्य ग्लोबल टी20 लीग्स में खेलते रहेंगे। उनके पास अब भी क्रिकेट की कई लहरों को हिला देने वाली ताकत है।

वेस्टइंडीज़ को लगेगा बड़ा झटका

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले रसेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी का जाना वेस्टइंडीज़ टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। रसेल की मौजूदगी से टीम को न केवल फिनिशिंग में मजबूती मिलती थी, बल्कि उनके अनुभव का भी फायदा मिलता था।

यह भी पढ़ें: IPL2026: CSK में संजू सैमसन की एंट्री तय, पर RR बदले में धोनी के इस ‘बूढ़े’ खिलाड़ी पर लगाएगी दांव

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version