Posted inक्रिकेट

मेलबर्न टेस्ट खत्म होते ही संन्यास का ऐलान करेगा 36 साल का दिग्गज खिलाड़ी, उम्र नहीं इस वजह से छोड़ेगा क्रिकेट

The Veteran Player Will Announce His Retirement As Soon As The Melbourne Test Ends

Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला आज यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। यह मैच कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी मैच साबित हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test)  के बाद टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है।

हाल ही में भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने तीसरे मैच के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसी तरह माना जा रहा है कि मेलबर्न टेस्ट के बाद एक और दिग्गज अपने करियर को अलविदा कह सकते हैं। आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी।

मेलबर्न टेस्ट के बाद संन्यास लेगा ये खिलाड़ी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और सीनियर प्लेयर रवींद्र जडेजा भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट (Melbourne Test)  के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। इसकी वजह उनकी बढ़ती उम्र है। आपको बता दें, जड्डू फिलहाल 36 साल के है। अगले WTC चक्र तक उनका फिट रहना थोड़ा मुश्किल है। इस वजह से वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ये 3 भारतीय खिलाड़ी हैं एक नंबर के शराबी, हर मैच में 2 बोतल चढ़ा कर करते हैं बैटिंग, नाम जानकर होगी हैरानी

इस वजह से लेंगे संन्यास

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा का मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) आखिरी मैच हो सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई उन्हें अब और मौका नहीं देना चाहती है। और यही वजह है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते है। आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को लेकर जाना चाहती है, जिस वजह से रविंद्र जडेजा को ड्रॉप किया जाएगा।

खराब फॉर्म से जूझ रहे रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों से ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि गाबा में खेले गए तीसरे मैच में उन्हें टीम में शामिल किया गया था जिसमें उन्होंने अपनी जबरदस्त पारी से टीम को हारने से बचाया था। अब ऐसे में उन्हें मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test)  में एक बार फिर टीम में मौका दिया गया है। ऐसे में अगर इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाते है। तो उनकी टीम से परमानेंट छुटी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 18 के घर में करणवीर और चुम ने बाथरूम का दरवाजा बंद किया रोमांस, VIDEO हुआ वायरल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version