3. कैंडिस वार्नर
इस लिस्ट में अगला नाम कैंडिस वार्नर (Candice Warner) का है. कैंडिस डेविड वार्नर (David Warner) की पत्नी और एक रिटायर्ड पेशेवर आयरनवूमन और एक मॉडल हैं। कैंडिस ने पहली बार 14 साल की उम्र में आयरनवूमन सीरीज में भाग लिया और 16 साल की उम्र में राज्य चैंपियन बन गईं। साल 2015 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के शालमि बल्लेबाजी डेविड वार्नर से शादी किया और अब वो तीन बच्चों के खुबशुरत मां हैं. वो अब टीवी पर खेल, सामाजिक और महिलाओं के मुद्दों पर एक अच्छी कमेंटेटर हैं.