9. अंशा अफरीदी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की पत्नी अगले नंबर पर है. यह साल शाहीन के लिए बेहद खास है क्योंकि उनकी शादी अंशा अफरीदी (Ansha Afridi) से हुई है, जो महान पाकिस्तानी क्रिकेटर शहीद अफरीदी की बेटी हैं। इस जोड़े ने सितंबर 2023 में शादी कर ली. अंशा देखने में वाकई बहुत खूबसूरत हैं. अंशा पेशे से एक पाकिस्तानी सामाजिक कार्यकर्ता हैं और समाज की भली के लिए काम करती हैं.