Posted inक्रिकेट

छत्तीसगढ़ के चक्रधारी ने बनाया 24 घंटे जलने वाला दिया, लाखों के मिल रहे ऑर्डर

छत्तीसगढ़ के चक्रधारी ने बनाया 24 घंटे जलने वाला दिया, लाखों के मिल रहे ऑर्डर

दिवाली रोशनी का त्यौहार है और बिना दिया के रोशनी अधूरी सी लगती है। इस पावन पर्व पर हम का दिए जलाते हैं। दिवाली के पर्व पर लक्ष्मी जी की दिया ऐसा होता है , जिसे 24 घंटे जलाना होता है। ऐसे में हम नज़र रखते है कि कही दिया पहले ही बुझ ना जाए या दिए का तेल ना खत्म हो जाए। पर अब इन सब बातों की चिंता करना छोड़ दीजिये, क्यों कि छत्तीसगढ़ के एक होनहार युवक ने एक ऐसा दिया बनाया है जो 24 घंटे तक नहीं बुझ सकता ।

किसने बनाया दिया

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में रहने वाले अशोक चक्रधारी ने एक ऐसा दीपक बनाया है जो 24 से 40 घंटे तक लगातार जल सकता है। सबसे खास बात ये है कि इस दीपक में तेल अपने आप ही भरता जाता है। उन्होंने अपने इस अनोखे दीपक को ‘जादुई दिया’ नाम दिया है। इस दिए का आकार गुंबद जैसे है जिसमें तेल स्टोर किया जाता है। वहीं इसमें एक ट्यूब टाइप संरचना बनी है जिससे दीपक में तेल भरता रहता है।

कहां से मिली प्रेरणा

अशोक ने बताया कि  उसके ये  आइडिया यू ट्यूब में एक वीडियों को देखकर आया था। बातचीत में अशोंक ने  बताया कि “मैं अपनी कला को निखारने के लिए लगातार नए नए आइडियाज़ खोजता रहता हूं। मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है कि कुछ काम की चीजें बनाऊ।”

उन्होंने कहा, “मैं हमेशा नए विचारों की तलाश में रहता हूं, जो मेरी स्किल को चैलेंज करे और मेरे आसपास के लोगों के लिए एक उपयोगी इनोवेशन हो.”इसके आगे अशोक ने कहा कि हैं साल 2019 की दिवाली के पहले मैं दीपक बनाने के लिए एक नई डिजाइन खोज रहा था। तभी मेरी नजर एक ऐसे दीपक पर पड़ी, जिसमें एक गुंबद आकृति बनी थी जो तेल स्टोर करता था और दीपक में बार-बार उसे भरता भी था। मुझे ये पसंद आया और मैंने निर्णय लिया कि मैं इसे जरूर बनाऊँगा।

मिल रहे कई ऑर्डर

जैसे ही अशोक का ये जादुई दीपक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उन्हें इसके लिए कई सारे ऑर्डर मिलने लगे। वे बताते हैं कि मैंने इस अनोखे दीपक को बनाने की तकनीक ऑनलाइन कई वीडियोज़ देखकर सीखी है। मुझे इस तरह के दीपक बनाने के लिए काफी सारे ऑर्डर मिले हैं।

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Exit mobile version