PSL: पहले सेरेमनी में लगी आग, अब live मैच में कैमरे-कैबल सहित 10 लाख का सामान हुआ चोरी, तो पाकिस्तान की उड़ी खिल्ली ∼
PSL: दुनिया की तमाम लीग्स अपने खेल कारण चर्चा में रहती है। वहीं लीग के मैच भी छाए रहते हैं। दुनिया भर में खिलाडि़यों के प्रदर्शन पर बात होती रहती है। लेकिन, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) अपने खेल की वजह से चर्चा में रहने वाली लीग्स में शामिल नहीं है। जब से पीएसएल के इस 2023 के सीजन का आगाज हुआ है, वो अपने खेल से ज्यादा तो अजब-गजब कारणों से सुर्खियों में हैं। टूर्नामेंट में मैदान से बाहर सुरक्षा तो मैदान के अंदर कई खिलाड़ियों की द्वारा की गई हरकत छाई हुई है।
चोरी हुए कैमरे
इन अजीबों-गरीब कारनामों के अंतर्गत रन लेते हुए कभी पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम मजाक के मूड में आ जाते हैं। तो कभी गेंदबाज हसन अली कैमरे के सामने साथी प्लेयर के गाल खींच कर भाग जाते हैं। अब इस पीएसएल लीग के दौरान जो हुआ, वो तो और इससे 10 कदम आगे हैं। PSL मैचों पर नजर रखने के लिए गद्दाफी स्टेडियम में जो सिक्योरिटी कैमरे लगाए गए थे।
ये कैमरे हर मूवमेंट पर नजर रखते थे, मगर स्टेडियम के अंदर से ही इसमें से कुल 8 सिक्योरिटी कैमरे चोरी हो गए। इस स्टेडियम के अंदर से केवल सिक्योरिटी कैमरे ही चोरी नहीं हुए, बल्कि इसके साथ-साथ कुछ जनरेटर बैटेरी तथा फाइबर कैबल्स, सीसीटीवी फुटेज और पीएसएल (PSL) मैचों की मॉनिटरिंग के लिए अन्य आवश्यक चीजें तक पर भी यहाँ के चोरों ने हाथ साफ किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चोरी किए गए सामान की कीमत 10 लाख रुपये तक में हैं।
8 CCTV cameras installed at the Gaddafi Stadium to monitor PSL have been stolen. (Reported by Ary News).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 26, 2023
सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
पाकिस्तान की वैसे भी दुनिया भर में थू-थू हो रखी है, लेकिन अब इस घटना के बाद से तो सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ने लगा है। एक यूजर ने लिखा, “शायद गेहूं खरीदने के लिए? आखिरकार, या फिर कुछ तो मजबूरीयां रही होगी, यूही कोई बेवफा नहीं होता।” एक ओर यूजर ने लिखा, “चोर आवाम का एक और उदाहरण।
मस्जिद कहती है चप्पल चुराने वाली आवाम को ईमानदार राजनीतिक नेतृत्व नहीं मिल सकती।” एक ओर यूजर ने पाकिस्तान के मजे लेते हुए लिखा, “क्या अनजाने में मजाकिया देश है।” बेरहाल इस मामले में अभी तक किसी की व्यक्ति विशेष की गिरफ्तारी नहीं हुई है तथा अधिकारियों के अधिकारी बयान का भी अभी इंतजार किया जा रहा है।