Posted inक्रिकेट

Jio में फ्रीलांस नौकरी की है भरमार, फ्रेशर को भी मिलेगी 50 हजार सैलेरी, ऐसे करें अप्लाई

Jio में फ्रीलांस नौकरी की है भरमार, फ्रेशर को भी मिलेगी 50 हजार सैलेरी, ऐसे करें अप्लाई

Jio: कई लोग बिना रोक-टोक वाली नौकरी की तलाश में रहते हैं। जहां वह जब मन चाहे काम कर सकें और जब नहीं करना हो तो कोई टोके ना। लेकिन ऐसी नौकरी मिल पाना थोड़ा मुश्किल है। कुछ लोग ऐसी नौकरियों के चक्कर में स्कैम में भी फंस जाते हैं। आपके साथ ऐसा न हो इसके लिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप जियो (Jio) के साथ फ्रीलांस काम केसे कर सकते हैं। और यहां आपके लिए कोई रोक-़टोक भी नहीं होगी। आप जियो के साथ फ्रीलांस काम कैसे कर सकते हैं। आपको इस ऑर्टिकल में आपको पूरी डिटेल बताएंगे कि कैसे आप इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Jio में नौकरी के लिए ऐसे करें आवेदन

Jio

Jio करियर पर फ्रीलांस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आपको इन चरणों का पालन करना होगा।

सबसे पहले Jio Career की वेबसाइट पर जाएं:https://careers.jio.com/

इसके बाद फ्रीलांसर के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको कई जॉब के ऑप्शन शो हो जाएंगे।

आप अपनी पसंद और इंटरेस्ट के हिसाब से जॉब सलेक्ट करें।

इसके बाद जॉब डिटेल्स पर क्लिक करें।

अब यहां पर अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अपना रिज्यूम और बाकी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।

इस प्लेटफॉर्म की सबसे अच्छी बात ये है कि आप अपनी क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस के हिसाब से जॉब सर्च कर सकते हैं, फिर चाहे आप 10वीं पास ही क्यों न हो यहां सभी के लिए जॉब अवेलेबल है।

आपकी एप्लीकेशन Jio Career की टीम द्वारा रिव्यू की जाएगी। अगर आपकी रिक्वेस्ट को मंजूरी मिल जाती है, तो आपको एक ईमेल आएगा, जिसमें आपको आगे के प्रोसेस के बारे में बताया जाएगा।

ध्यान रखने योग्य बातें

Jio Career पर फ्रीलांसर नौकरियों के लिए आवेदन करने में आपकी मदद कर सकता है। अपना बायोडाटा अपडेट रखें और जांच लें कि यह उस नौकरी के लिए एकदम सही और उपयुक्त है जिसमें आप रुचि रखते हैं। अपने दस्तावेज साफ-सुधरे और पेशेवर तरीके से अपलोड करें। अपने आवेदन में अपने पावरपॉइंट बिंदुओं को हाइलाइट करें और दिखाएं कि आप नौकरी के लिए अच्छे उम्मीदवार क्यों हैं। ध्यान दें कि आपका वेतन आपकी नौकरी पर निर्भर करता है। वेतन आपकी श्रेणी और आपके काम करने के दिनों की संख्या के अनुसार दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज का बुरी तरह टूटा दिल, सोशल मीडिया पर दुख किया शेयर, तो विराट कोहली के निकले आंसू

“ये नया इंडिया है जो घर में घुसकर…”, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को उनकी ही सरजमीं पर दी मात, तो झूम उठे फैंस

Exit mobile version