Posted inक्रिकेट

IPL 2025 के बीच क्रिकेट जगत में छाया मातम, दिग्गज खिलाड़ी की पत्नी की हुई मौत

There-Is-Mourning-In-The-Cricket-World-Amidst-Ipl-2025-The-Wife-Of-A-Legendary-Player-Died

IPL 2025: क्रिकेट जगत में इन दिनों आईपीएल 2025 (IPL 2025) का रोमांच जारी है। जहां फैंस को हर दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। लेकिन इसी बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर आ रही है, जिसके मुताबिक एक दिग्गज खिलाड़ी की पत्नी का निधन हो गया है। इस घटना के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ उठी है और हर कोई इस खिलाड़ी के लिए काफी दुखी हैं। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी और किस वजह से इनकी पत्नी की मौत हुई है….

इस दिग्गज खिलाड़ी की पत्नी की हुई मौत

Alec Stewart

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की पत्नी की बात कर रहे हैं, वो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ियों में से एक एलेक स्टीवर्ट की पत्नी है। आपको बता दें, एलेक स्टीवर्ट की पत्नी लिन स्टीवर्ट का आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच निधन हो गया है। उनके साथ हुई घटना के बाद क्रिकेट जगत में मातम छा गया है। साथ ही उनके निधन से दुनिया में शोक की लहर है। आपको बता दें, कि दिग्गज खिलाड़ी की पत्नी पिछले 12 सालों से कैंसर से जूझ रही थीं। लेकिन 14 अप्रैल को वह इस जंग में हार बैठी।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 सीरीज में डेब्यू करेंगे ये 3 नौजवान खिलाड़ी! IPL 2025 में उठाया हुआ है गर्दा

एलेक स्टीवर्ट क्रिकेट करियर

Alec Stewart

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट के क्रिकेट करियर की बात करें तो, उनका नाम इंग्लैंड क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में गिना जाता है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने 1989 में इंग्लैंड क्रिकेट के लिए डेब्यू किया और 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। उन्होंने साल 1989 से 2003 तक इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला और अपने करियर में 133 टेस्ट मैचों में 8463 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने 170 वनडे मैचों में भी शानदार प्रदर्शन किया। एलेक स्टीवर्ट का बल्लेबाजी औसत टेस्ट में 39.54 और वनडे में 31.60 है, जो क्रिकेट के प्रति उनकी निरंतरता और समर्पण को दर्शाता है। उनके नाम 15 टेस्ट शतक और 4 वनडे शतक हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की ओपनिंग स्लॉट के लिए IPL से मिले 5 दावेदार, गंभीर-रोहित के लिए चयन होगा मुश्किल

Exit mobile version