Team India : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम अगला मैच 29 अक्टूबर 2023 को गत विजेता इंग्लैंड के साथ होगा। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। इस मैच में भी भारतीय टीम के उपकप्तान चोट के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इस स्थिति में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव हो सकते है इसके बारे में हम आगे विस्तार से चर्चा करने वाले है।
Team India में हो सकते है बड़े बदलाव

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम अगले मुकाबले में इंग्लैंड के साथ दो-दो हाथ करेगी। लखनऊ में होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। श्रेयस अय्यर को वर्ल्ड कप में खेले गए सभी मुकाबलों में मौका दिया गया है लेकिन वह अभी तक अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए है। दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव का इस फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन जारी है। ऐसे में श्रेयस अय्यर की जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है,वहीं नीचे एक ऑलराउंडर खेलाने के लिए सूर्यकुमार यादव की जगह शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका दिया जा सकता है।
यह भी पढ़े,,IND VS ENG मैच में बारिश डालेगी खलल, सिर्फ इतने ही ओवर का होगा मैच! जानिए लखनऊ के मौसम और पिच का हाल
इस प्रकार हो सकती है Team India की प्लेइंग XI

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में रविवार को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल करते हुए नजर आ सकते है। नंबर 3 पर विराट कोहली,नंबर 4 पर ईशान किशन बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते है। वहीं नंबर 5 पर केएल राहूल ,नंबर 6 पर रविंद्र जडेजा तथा नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के लिए शार्दूल ठाकुर को मौका मिल सकता है। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह,कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज दिखाई दे सकते है। आइए एक नजर डालते है इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान),शुभमन गिल,विराट कोहली,ईशान किशन,केएल राहुल,रविंद्र जडेजा,शार्दूल ठाकुर,मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह,कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज