Posted inक्रिकेट

अभिषेक शर्मा के घर में आया आसूंओं का सैलाब, IPL 2025 के बीच करीबी की हुई मौत, बहन कोमल का टूटा दिल

There Was A Flood Of Tears In Abhishek Sharma'S House, A Close Friend Died During Ipl 2025, Sister Komal'S Heart Was Broken

Abhishek Sharma: भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इन दिनों आईपीएल 2025 में धूम मचा रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए इस सलामी बल्लेबाज का बल्ला जमकर चल रहा है। उन्होंने हाल ही में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक तूफानी शतक भी जड़ा था। इन सब के बीच अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके करीबी शख्स की मौत हो गई है। उनकी बहन कोमल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके फैंस के बीच एक दुखद खबर शेयर की है। जिसने हर किसी को इमोशनल कर दिया है।

Abhishek Sharma के करीबी की हुई मौत

Abhishek Sharma

दरअसल आईपीएल 2025 के बीच अभिषेक शर्मा के पैट डॉग की मौत हो गई है। उनकी बहन कोमल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। आपको बता दें, कोमल ने पैट डॉग के साथ परिवार के सदस्यों की ढेर सारी तस्वीरें शेयर कर एक बेहद इमोशनल नोट लिखा है। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के इस पैट डॉग का नाम लियो था, जो पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था। अभिषेक शर्मा और उनकी बहन अपने पैट डॉग के काफी करीब थे। वह अक्सर अपने पैट डॉग के साथ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते थे।

यह भी पढ़ें: ‘कैप्टन कूल’ एमएस धोनी का मैनेजमेंट पर फूटा गुस्सा, नाराज़ होकर आधी रात में छोड़ दिया होटल

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया इमोशनल नोट

Abhishek Sharma

अभिषेक (Abhishek Sharma) की बहन कोमल शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘लियो, तुम मेरे जीवन में आने वाली सबसे खूबसूरत आत्मा हो। पूरी दुनिया में सबसे अच्छा कुत्ता। मुझे नहीं पता कि अब तुम्हारे बिना मेरे दिन कैसे कटेंगे। लेकिन मैं सिर्फ आपको धन्यवाद देना चाहती हूं – हर उतार-चढ़ाव में मेरे लिए मौजूद रहने के लिए, मेरे निरंतर, मेरे आराम, मेरे साथी बने रहने के लिए। तुम मेरे छोटे बच्चे थे, और तुम हमेशा रहोगे। तुमने मुझे बहुत जल्दी छोड़ दिया, लियो। और तुमने मुझे बिल्कुल अकेला छोड़ दिया। लेकिन मैं जानती हूं- आप अंत तक एक योद्धा थे। मैंने तुम्हें कोशिश करते देखा, मैंने देखा कि तुम कितना रुकना चाहते थे। लेकिन शायद इसे ऐसे ही लिखा गया था। हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं, लियो शर्मा।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 को पाकिस्तान की लगी बुरी नज़र, BCCI को 350 करोड़ का हुआ नुकसान!

Exit mobile version