Posted inक्रिकेट

IPL में चल रहा फिक्सिंग का गंदा खेल! ईशान किशन के आउट के फैसले पर मचा बवाल, रिव्यू लिए बिना हुए ड्रेसिंग रूम रवाना

There-Was-A-Ruckus-After-Ishan-Kishan-Was-Out-He-Was-Accused-Of-Match-Fixing

Ishan Kishan: आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला आज बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फाैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH की आधी टीम 8.3 ओवर्स में पवेलियन लौट गई। इस मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद फैंस उनपर भड़क उठे। ईशान की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनपर फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगा दिए है। तो आइए जानते है क्या है पूरा मामला…..

बिना आउट हुए ही पवेलियन लौटे Ishan Kishan

दरअसल आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को बड़ी उम्मीदों के साथ मेगा ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन, पहले मैच में शतक जड़ने के बाद पिछले 6 मैच में बुरे तरीके से फ्लॉप साबित हुए हैं। उन्होंन 5 मैचों में 10 का आंकड़ा भी पार नहीं किया है। वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी उनका फ्लॉप शॉ जारी रहा और 4 गेंदों में महज 1 रन बनाकर चलते बने। लेकिन, ईशान आउट नहीं थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: बैन से भी बेपरवाह! IPL की ये धुरंधर टीम फिक्सिंग के चक्कर में हर मैच में ले रही लंका!

फिक्सिंग का लगा आरोप

दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि दूसके ओवर की पहली गेंद पर ईशान लेग स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ को थर्डमैन पर खेलने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, गेंद बाहर जा रही थी और मिस कर बैठे। जिसकी वजह से गेंद सीधा विकेटकीपर के दस्तानों में गई। ईशान बिना सोचे समझे पवेलियन लौटने लगे। फिर दीपक चाहर ने हल्की से अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी।

जिसके बाद इशान ने रिव्‍यू भी नहीं। लेकिन, बाद में जब स्क्रीन में दिखाया गया तो बल्ले और गेंद का दूर- दूर तक कोई संपर्क नहीं था। उसके बाद हर कोई अपना माथा पीटने लगा। ईशान के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फिक्सिंग ट्रैंड करने लगा। फैंस उनपर फिक्सिंग का आरोप लगा रहे है। ईशान की इस हरकत के बाद फैंस उनपर आगबबूला हो गए है। और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025  के बाद खत्म होगा एक युग, धोनी समेत 3 भारतीय दिग्गज छोड़ेंगे क्रिकेट

 

Exit mobile version