Posted inक्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में हुए बड़े बदलाव, इन 2 खिलाड़ियों को मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में हुए बड़े बदलाव, इन 2 खिलाड़ियों को मिली जगह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में रद्दोबदल का ऐलान किया है। टीम में तेज गेंदबाज टी नटराजन और संजू सैमसन को शामिल किया गया है। ऑलइंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने रविवार को बीसीसीआई मेडिकल टीम से खिलाड़ियों की चोट की रिपोर्ट और अपडेट मिलने के बाद यह बदलाव किए हैं।

टी नटराजन और संजू सैमसन शामिल

विराट कोहली ने 26 अक्टूबर, 2020 को आयोजित चयन समिति की बैठक में बीसीसीआई को एडिलेड में पहले टेस्ट के बाद भारत लौटने की अपने प्लान के बारे जानकारी दी थी। बीसीसीआई ने भारतीय कप्तान को पितृत्व अवकाश देने का फैसला किया है। जनवरी में पिता बनने जा रहे विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के बाद देश लौट आएंगे।

रोहित शर्मा की फिटनेस पर लगातार नजर

बीसीसीआई मेडिकल टीम रोहित शर्मा की फिटनेस पर लगातार नजर रखी हुई है। मेडिकल टीम ने इस संबंध में सीनियर सिलेक्शन कमेटी को सूचित किया। रोहित से बातचीत के बाद उन्हें वनडे और टी20 सीरीज में आराम देने का निर्णय लिया है ताकि वह पूरी तरह फिटनेस हासिल कर सकें। उन्हें बॉर्डरगावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

2020 में प्रभावी गेंदबाजी करने का मिला इनाम 

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन को आईपीएल 2020 में प्रभावी गेंदबाजी करने का इनाम मिला है। उन्हें चोटिल स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की जगह भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया है। केकेआर की ओर से खेलने वाले चक्रवर्ती को कंधे में चोट के कारण टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर किया गया है।

सैमसन को अब भारतीय वनडे स्क्वाड में भी मौका

आईपीएल 2020 में कई मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए खुशखबरी है। चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेल चुके सैमसन को अब भारतीय वनडे स्क्वाड में भी मौका मिला है। वह वनडे सीरीज के लिए अतिरिक्त विकेटकीपर के रूप में टीम का हिस्सा होंगे। उन्हें पहले सिर्फ टी20 टीम में जगह दी गई थी।

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को लेकर भी बड़ी अपडेट दी गई है। बोर्ड ने बताया कि इशांतबेंगलुरू में एनसीए में रीहैब से गुजर रहे हैं। अगर वह पूरी तरह फिट हो जाते हैं तो उन्हें टेस्‍ट टीम में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा साहा के दोनों हैमस्ट्रिंग में दिक्कत है।

उन्हें यह चोट 3 नवंबर को आईपीएल मैच में लगी थी। बोर्ड का कहना है कि साहा के बारे में फैसला बाद में लिया जाएगा। वहीं, तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे नहीं ले जाया जाएगा। वह मेडिकल टीम के साथ अपने बॉलिंग वर्कलोड मैनेजमेंट पर काम कर रहे हैं।

Exit mobile version