CSK: आईपीएल 2026 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रेंचाइजी मैनेजमेंट ने संकेत दे दिए है कि आगामी सीजन में टीम नई रणनीति के तहत कई पुराने खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऑक्शन से पहले लगभग 10 खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। ताकि ऑक्शन में नए चेहरों और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके।
CSK के खिलाड़ियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता
दरअसल आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। इस सीजन कई खिलाड़ी या तो आउट ऑफ फॉर्म नजर आए या चोट के चलते टीम से बाहर हो गए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट यांग टैलेंट और बैलेंस बनाए रखने के लिए बदलाव करना चाहती है।
माना जा रहा है कि ऐसे खिलाड़ी जो पिछले सीजन में बेंच पर बैठे रहे या आईपीएल 2025 में फ्लॉप साबित हुए है, उन्हें आगामी सीजन में रिटेन लिस्ट से बाहर किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का ओपनर? 3 नाम जिन पर टिक सकती है उम्मीद
इन 10 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मेगा ऑक्शन से पहले बड़ी छंटनी की तैयारी कर रही है। जिसमें आर अश्विन, डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, सैम करन, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुड्डा, जेमी ओवरटन, और विजय शंकर का नाम शामिल है। ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2026 से पहले इन 10 खिलाड़ियों की सीएसके से छुट्टी हो सकती है।
एम एस धोनी के लिए हो सकता है आखिरी सीजन
एम.एस. धोनी के करियर के अंतिम पड़ाव को देखते हुए मन जा रहा है कि आईपीएल का अगला सीजन संभवतः उनका आखिरी सीजन हो सकता है, ऐसे में टीम (CSK) उनके नेतृत्व में एक संतुलित और युवा स्क्वॉड तैयार करना चाहती है। उम्मीद है कि तेज गेंदबाजी विभाग, मिडिल ऑर्डर और ऑलराउंडर स्लॉट में बड़े पैमाने पर फेरबदल होंगे।
यह भी पढ़ें: ओवरलोड बाइक से उजड़ गया पूरा परिवार, 6 में से सिर्फ एक की बची जान