There-Will-Be-A-Fight-Between-Preity-Zinta-And-Kavya-Maran-For-This-One-Player-In-Ipl-2024

IPL 2024: क्रिकेट के गलियारों में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। सभी फ्रेंचाइजियों को 26 नवंबर से पहले अपने रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ियों की सूची जारी करनी है। इसके बाद अगले महीने यानि दिसंबर में ऑक्शन का आयोजन किया जाना है।

इसी बीच अनुमान लगाया जा रहा है कि आईपीएल की दो सबसे दुर्भाग्यशाली टीमों की मालकिन एक खिलाड़ी के पीछे अपना पर्स खाली कर सकती हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा और सनराइजर्स हैदराबाद की ऑनर काव्या मारन की, जो वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ी को खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: पैट कमिंस के माया जाल को नहीं समझ पाए विराट कोहली, सिक्स लगाने की कोशिश में हुए आउट, तो अनुष्का के उड़े होश 

IPL 2024 के ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर होगी पैसों की बारिश

Ipl Mega Auction
Ipl Auction

आईपीएल के 17वें (IPL 2024) संस्करण से पहले दुबई में आयोजित होने वाले ऑक्शन में न्यूज़ीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी रचिन रविंद्र के ऊपर पैसों की बारिश हो सकती है। खासतौर पर पिछले सीजन निराशाजनक प्रदर्शन दिखाने वाली पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें उन्हें अपने खेमे में शामिल करने के लिए भारी कीमत चुकाने के लिए तैयार हो सकती हैं।

पंजाब किंग्स पिछले 16 सीजन में एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। पिछले कई सीजन से लीग स्टेज में भी उसका प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। वहीं, 2 बार की आईपीएल चैंपियन हैदराबाद का प्रदर्शन भी पिछले कुछ सीजन से अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में ये दोनों ही टीमें रचिन रवींद्र को अपने साथ जोड़ना चाहेंगी।

वर्ल्ड कप 2023 में रचिन रविंद्र ने दिखाया था शानदार प्रदर्शन

Rachin Ravindra
Rachin Ravindra

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय मूल के इस युवा खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के लिए काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया। 23 साल युवा ऑलराउंडर में अपनी बेहतरीन बैटिंग से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने टूर्नामेंट में 3 शतकों और 2 अर्धशतकों की सहायता से 578 रन बनाए हैं।

रचिन टूर्नामेंट के तीसरे टॉप रन स्कोरर हैं। केवल टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक ही उनसे आगे हैं। इसके अलावा कीवी खिलाड़ी ने गेंदबाजी में भी योगदान दिया और 5 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे ओपनिंग, तो धोनी का चेला बनेगा कप्तान