These 15 Players Got A Chance In Team India For The T20 Series Against Australia.
These 15 players got a chance in Team India for the T20 series against Australia.

टीम इंडिया (Team India) आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंच गई है, जहां 19 नवंबर को उनका सामना ऑस्ट्रेलिया ने होगा। इस बार नीली जर्सी वाली टीम का प्रदर्शन देख कर लग रहा है कि भारतीय फैंस का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का 10 साल लम्बा इंतजार खत्म होने वाला है।

हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप खत्म होते ही टीम इंडिया (Team India) अगले आईसीसी टूर्नामेंट यानि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) की तैयारियों में जुट जाएगी, जो 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट की तैयारी का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के साथ होगा।

रिंकू सिंह और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Rinku Singh, Team India
Rinku Singh

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई युवा खिलाड़ियों को नीली जर्सी पहनने का मौका दे सकती है, क्योंकि लगभग डेढ़ महीने तक वर्ल्ड कप खेलने के बाद सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक देना जरुरी होगा। ऐसे में यह युवा खिलाड़ियों को आजमाने का सही मौका होगा, जो टी20 प्रारूप में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन दिखा रहे हैं।

ऐसे ही दो खिलाड़ी हैं रिंकू सिंह और तिलक वर्मा। इन दोनों ने हाल के समय में टी20 प्रारूप में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया है। ऐसे में ये चयनकर्ताओं की नजरों में टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड में जगह बनाने वाले प्रबल दावेदार होंगे।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप फाइनल को 10 मिनट में ऐतिहासिक बनाएगी भारतीय वायु सेना, लड़ाकू विमानों से दिखाएंगी करतब, BCCI ने किया इंतजाम 

ऐसा रहा है रिंक सिंह और तिलक वर्मा का प्रदर्शन

Rinku Singh
Rinku Singh

रिंकू सिंह ने वर्ल्ड कप पहले आयरलैंड के खिलाफ सीरीज और एशियाई खेलों में भारतीय टीम (Team India) का प्रतिनिधत्व किया है। उन्होंने अब तक खेले 5 टी20 मैचों में 75 की औसत और 208.33 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए हैं। इसके अलावा हाल ही में संपन्न हुए सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।

दूसरी तरफ तिलक वर्मा भी भारतीय टीम (Team India) का प्रतिनिधत्व कर चुके हैं। उन्होंने 11 टी20 मुकाबलों में 33.86 की औसत और 139.41 के स्ट्राइक रेट से 237 रन बनाए हैं। सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 में भी तिलक वर्मा ने बड़ौदा के खिलाफ शतक समेत कई शानदार पारियां खेली।

इस युवाओं को भी मिल सकता है मौका

Riyan Parag
Riyan Parag

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है। रियान पराग, सुयश शर्मा और अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन इस प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट में शानदार रहा। ऐसे में उन्हे मौका मिलने की काफी ज्यादा संभावना है।

रियान पराग ने असम के लिए 10 मैचों में 85 की औसत और 182.79 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतकीय पारियां निकली। वे टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर भी रहे। रियान के अलावा पंजाब के अभिषेक शर्मा ने 10 मैचों में 48.50 की औसत और 192.46 के स्ट्राइक रेट से 485 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले। अभिषेक टूर्नामेंट के दूसरे टॉप रन स्कोरर रहे। साथ ही इस सीजन युवा स्पिनर सुयश शर्मा ने भी काफी प्रभावित किया है। उन्होंने दिल्ली के लिए 7 मैचों में 4.64 की किफायती इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 18 विकेट झटके।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारतीय स्क्वाड –

Team India
Team India

रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, शाहबाज़ अहमद, सुयश शर्मा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे ओपनिंग, तो धोनी का चेला बनेगा कप्तान