Indian Player: पिछले साल कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और दिग्गज स्पिनर रविचंद्र अश्विन का नाम शामिल है। रोहित, विराट, और जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।
वही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन दो ऐसे भी भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) है जो अब बुढ़ापे की दहलीज पर है। लेकिन इसके बावजूद वो संन्यास का ऐलान नहीं कर रहे है। तो आइए जानते है कौन है वो दो खिलाड़ी….
संन्यास लेने को तैयार नहीं ये 2 भारतीय खिलाड़ी
1. ईशांत शर्मा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय टेस्ट टीम के सबसे दिग्गज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Indian Player) का है। ईशान लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। उन्होंने साल 2021 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। ओर तबसे वह टीम में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि ईशांत की वापसी टीम में कभी नहीं हो पाएगी।
ईशांत अब 36 साल के हो गए है। ऐसे में अब उनका टीम में वापसी करना भी मुश्किल नजर आ रहा है, उनकी जगह अब युवा गेंदबाजों को मौका मिल रहा है। लेकिन इसके बावजूद वह संन्यास लेने को तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, मां की अचानक हुई मौत की वजह से दिग्गज लौटा भारत
2. अमित मिश्रा
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय दिग्गज (Indian Player) लेगब्रेक स्पिनर अमित मिश्रा का है। भारत को कई मैच जिताने वाले अमित लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है। अमित अब 41 साल के हो गए है। लिखी। इसके बावजूद वह संन्यास लेने को तैयार नहीं है।
अमित ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था। अमित ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 156 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2024 में वे लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेले थे।
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित! रोहित, गिल, कोहली, अय्यर, पंत…..