Posted inक्रिकेट

हिंन्दुस्तान के सपोर्ट में आईं ये 2 मुस्लिम अभिनेत्रियाँ, पाकिस्तान में रहकर आतंकवादियों से लिया सीधा पंगा

These-2-Muslim-Actresses-Came-In-Support-Of-India

Muslim Actress: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को दिल दहला देने वाली आतंकी घटना घटी। जब आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों पर गोलियां चला दीं.  इस दुखद घटना में 28 लोगों की जान चली गई. इस हमले के बाद न सिर्फ भारतीय भड़के बल्कि दो पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Muslim Actress) ने भी भारत का समर्थन किया। आइए जानें कि वो दो पाकिस्तानी अभिनेत्रियां कौन हैं जिन्होंने पाकिस्तान में रहते हुए आतंकियों से सीधा मुकाबला किया।

हिंदुस्तान को सपोर्ट करने वाली ये दो Actress 

शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली पाकिस्तानी माहिरा खान (Muslim Actress)  ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है. वहीं पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हनिया आमिर ने भी पहलगाम आतंकवादी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान में अपनी ही आवाम के गुस्से का सामना करना पड़ा है।

माहिरा ने हमले को बताया था कायरता!

Pakistani Actress Mahira Khan

24 अप्रैल को रात करीब 9 बजे पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Muslim Actress) माहिरा खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखा था। अब डिलीट हो चुकी पोस्ट में माहिरा ने लिखा था, ‘दुनिया में कहीं भी, किसी भी रूप में हिंसा कायरता है. पहलगाम में हुए हमले से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं… #pahalgamattack

Also Read…एशिया कप 2025 के लिए फाइनल हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला डेब्यू!

हानिया आमिर ने किया था पोस्ट

Pakistani Actress Hania Aamir Reacts Pahalgam Terror Attack

पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Muslim Actress) हनिया आमिर, जो ‘कभी मैं कभी तुम’ और ‘मेरे हमसफ़र’ जैसे शो के लिए भारत में भी मशहूर हैं, ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘किसी भी जगह की बर्बादी हम सभी के लिए है. मेरी संवेदनाएं हाल की घटनाओं से प्रभावित निर्दोष लोगों के साथ हैं.

दर्द, दुख और उम्मीद में – हम एकजुट हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जब निर्दोष लोग अपनी जान गंवाते हैं, तो दर्द सिर्फ उनका नहीं होता, बल्कि हम सभी का होता है. हम चाहे कहीं से भी आए हों, दुख एक ही भाषा बोलते हैं. हमें हमेशा मानवता को चुनना चाहिए।’

इस पाकिस्तानी एक्टर ने भी की थी हमले की निंदा

इससे पहले पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने भी पहलगाम में हुए जानलेवा हमले की निंदा की थी। उन्होंने लिखा, ‘पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं तथा हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए शक्ति और स्वास्थ्य की कामना करते हैं।’ हालाँकि इसके बाद पाकिस्तानी सितारों को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है।

Also Read…नेपाल को एशिया कप 2025 में वाइल्डकार्ड एंट्री, पाकिस्तान के बाहर होने के बाद भारत के ग्रुप में शामिल!

Exit mobile version