Posted inक्रिकेट

एशिया कप 2025 के लिए BCCI ने किया कप्तान और उपकप्तान का ऐलान! इन 2 खिलाड़ियों को मिली टीम इंडिया की कमान

These 2 Players Became Captain And Vice-Captain For Asia Cup 2025
These 2 players became captain and vice-captain for Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: भारत को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की मेजबानी का अधिकार मिल गया है। यह टूर्नामेंट सितंबर के महीने में भारत में आयोजित किया जाएगा। लेकिन पाकिस्तान के भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के कारण कुछ मैच श्रीलंका या फिर यूएई में खेले जा सकते है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए एशिया कप का आगामी सीजन भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इस मेगा इवेंट के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कप्तान, उपकप्तान का नाम फाइनल कर लिया है।

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान का ऐलान!

Asia Cup 2025

दरअसल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन अगले साल फीवर के महीने में होना है। जिसके चलते इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) भी टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। अगर कप्तानी की बात करें तो टी20 में टीम इंडिया के लिए यह भूमिका सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगी। क्योंकि बीसीसीआई ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। उनके अलावा अक्षर पटेल को उपकप्तानी मिल सकती है। इसकी वजह यह है कि बीसीसीआई ने उन्हें इंग्लैंड टी20 में डिप्टी की जिम्मेदारी दी थी।

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान में शुरू होगा युद्ध! पीएम मोदी का सिंधु नदी पर आया बड़ा अपडेट

इस खिलाड़ी के हाथों होगी उपकप्तानी की जिम्मेदारी

आपको बता दें कि सूर्य कुमार यादव के कप्तानी रिकॉर्ड से हर कोई वाकिफ है। क्योंकि वह लंबे समय से इस भूमिका में हैं। बतौर कप्तान अक्षर के लिए यह पहला मौका होगा, जब वह किसी बड़े इवेंट (Asia Cup 2025) में भारत की कमान संभालेंगे। मालूम हो कि हाल ही में उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी। लेकिन वह ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे। उन्होंने 14 में से सिर्फ 6 मैचों में दिल्ली को जीत दिलाई थी।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

इसके अलावा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन बतौर ओपनर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाएंगे। संजू विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगे। इसके बाद दूसरे विकेटकीपर के लिए केएल राहुल को चुना जाएगा। इसकी वजह यह है कि राहुल ने आईपीएल में अच्छा खेल दिखाया है।

बल्लेबाजी में अन्य खिलाड़ियों पर नजर डालें तो तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या और नीतीश कुमार रेड्डी को चुना जा सकता है। आपको बता दें कि हार्दिक और नीतीश भी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे।

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

डिस्क्लेमर:- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते  एशिया कप 2025 आयोजित होगा या नहीं इसपर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। बीसीसीआई ने इस मामले में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। ऐसे में माना जा रहा है कि शायद बोर्ड इस टूर्नामेंट को होस्ट करने से मना कर सकता है और अगर ये खिताबी जंग होती है तो इस तरह का स्क्वॉड हो सकता है।

यह भी पढ़े: ‘वंडर किड’ वैभव सूर्यवंशी का नहीं होगा टीम इंडिया में डेब्यू, BCCI ने रखी ये शर्त

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version