Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी रोमांचक मोड़ पर है। पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) को दूसरे टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा। फिलहाल यह श्रृंखला 1 – 1 की बराबरी पर है, लेकिन आने वाले मैचों में भारत के लिए मुश्किल बढ़ सकती है। इतना ही नहीं ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के बाद दो दिग्गज खिलाड़ी सन्यांस का भी ऐलान कर सकते हैं।
ये 2 खिलाड़ी लेंगे सन्यांस
1.रोहित शर्मा
भारत ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में 295 रन के बड़े अन्तर से धूल चटाई थी। मगर हिटमैन की वापसी के साथ ही भारत को दूसरे टेस्ट में करारी हार झेलनी पड़ी। ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित को ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से भी बाहर रखा जा सकता है।
उनके स्थान पर जसप्रीत बुमराह एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) की कमान संभालेंगे। यहां अगर भारत को जीत मिल जाती है, तो रोहित शर्मा का हमेशा के लिए भारतीय खेमे से पत्ता साफ हो सकता है।
यह भी पढ़ें: पिंक बॉल टेस्ट के बीच अचानक छिनी गई रोहित शर्मा से कप्तानी! अब ये दिग्गज संभालेगा टीम इंडिया की जिम्मेदारी
2.आर अश्विन
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे गेंदबाजों में से एक रविचंद्रन अश्विन का करियर भी ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद खत्म हो सकता है। वे एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। ऐसे में अब अगर ब्रिस्बेन में उन्होंने कुछ कमाल नहीं किया, तो उनके क्रिकेट करियर पर फुल स्टॉप लग सकता है।
38 साल के अश्विन ने भारत (Test India) के लिए खेले 106 टेस्ट मैचों की 200 पारियों में 24 की औसत से 537 विकेट झटके हैं। इतना ही नहीं उनके बल्ले से 6 शतकों और 14 अर्धशतकों की मदद से 3503 रन भी निकले हैं।