IND vs ENG : टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन दो ऐसे नाम हैं,जो जबरदस्त फॉर्म में होने के बावजूद इस बार भी टीम से बाहर ही नजर आ रहे हैं।
ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं, फिर भी उन्हें टेस्ट टीम (Test Team) में जगह नहीं मिलती दिख रही है, हालांकि इसके पीछे वजह भी मजबूत मानी जा रही है।
इस खिलाड़ी पर चोट का साया, टेस्ट कमबैक मुश्किल
भारत- इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में बाहर होने वाले जिन दो खिलाड़ियों की बात हो रही रहे हैं, उनमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करूण नायर (Karun Nair) हैं। हार्दिक ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था। इसके बाद से वे चोटों से लगातार जूझते रहे हैं।
लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में हार्दिक की वापसी और प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ता उन्हें भारत- इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए फिट नहीं मानते। टेस्ट क्रिकेट में ऑलराउंडरों की भूमिका बेहद अहम होती है।
हालांकि लंबी गेंदबाजी और शरीर पर अधिक दबाव हार्दिक के लिए जोखिम भरा साबित हो सकता है। यही कारण है कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उनका नाम भारत- इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए रेस में नहीं आ पाया।
यह भी पढ़ें-‘उनकी जिम्मेदारी थी कि वे….’RCB से मिली हार के बाद फूटा रियान पराग का गुस्सा, बल्लेबाजों के सिर फोड़ा ठीकरा
करुण नायर का तगड़ा प्रदर्शन भी बेअसर
करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल 2025 में भी जबरदस्त बल्लेबाजी की है। उन्होंने अब तक 4 मैचों में 192.86 के स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए हैं। इसके बावजूद भारत- इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी की संभावना कम नजर आ रही है।
इसका बड़ा कारण है टीम इंडिया की मौजूदा बैटिंग लाइनअप, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज पहले से ही मौजूद हैं। इस मजबूत लाइनअप में करुण को जगह मिलने की गुंजाइश बेहद कम है।
IPL की चमक IND vs ENG सीरीज के लिए काफी नहीं!
आईपीएल में फॉर्म दिखाना जरूर अहम होता है, लेकिन भारत- इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए चयनकर्ता फिटनेस और टेस्ट अनुभव को ज्यादा वरीयता दी जाती है। हार्दिक जहां टेस्ट फिटनेस के लिहाज से पीछे हैं, वहीं करुण भी उस रेस में पिछड़ गए, जहां वह विजेता नजर आते हैं।
ऐसे में यह साफ है कि सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चमक दिखाना टेस्ट टीम में एंट्री के लिए काफी नहीं है। इसलिए हार्दिक और करूण अच्छी फॉर्म में होते हुए भी भारत- इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-मरने की हालत में प्यार में पड़ी दादी, 25 साल के पोते के साथ रचाई तीसरी शादी