टीम इंडिया (Team India) के लिए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) अब तक काफी शानदार रहा है। रोहित एंड कंपनी ने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबलों को लगभग एक तरफा अंदाज में जीता है और शान से सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। अब भारत को टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ना है।
आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का कीवी टीम के खिलाड़ी रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। वर्ल्ड कप 2019 में भी भारतीय टीम को सेमीफाइनल न्यूजीलैंड से ही हार मिली थी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा इस बार मैच से कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। हालांकि, इस महत्वपूर्व मुकाबले से पहले भारत (Team India) को बड़ा झटका लगा है और उसके दो धाकड़ खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं।
सेमीफाइनल से पहले Team India के ये दो खिलाड़ी हुए चोटिल

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के आईसीसी टूर्नामेंट में ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा बेस्ट प्लेइंग इलेवन को मैदान पर उतारना चाहेंगे, लेकिन इस महा मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) के दो खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं और उनका कीवी टीम के खिलाफ मैच खेलना नामुमकिन है। ये दो खिलाड़ी हैं हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज।
हार्दिक पांड्या तो टूर्नामेंट की शुरुआती चरण में ही बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हो कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, जबकि रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ मोहम्मद सिराज को भी चोट लग गई। सिराज ने मैक्स ओ’डॉड के ऊँचे कैच को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे उनके गले पर लगी, जिससे तेज गेंदबाज को काफी दर्द में देखा गया और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: जोस बटलर छोड़ रहे कप्तानी, अब ये खिलाड़ी बन रहा इंग्लैंड टीम का नया वनडे और टी20 कप्तान
अब इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका

हार्दिक पांड्या के स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। हालांकि, उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। मगर मोहम्मद सिराज की जगह शार्दुल ठाकुर को खिलाया जा सकता है।
दरअसल, पहला सेमीफाइनल मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है, जहां अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा और टीम मैनजमेंट शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करके एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज का ऑप्शन टीम में रखना चाहेंगे।