Team India : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में लगातार 8 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है। भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज का अपना अंतिम मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। जिस तरह के फॉर्म में भारतीय टीम दिख रही,उस स्थिति में नीदरलैंड जैसी टीम का भारत को हराना असंभव लगता है। इस मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में कुछ परिवर्तन कर सकते है।
Team India में हो सकते है दो परिवर्तन

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच होने वाले मैच में टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 2 बड़े परिवर्तन कर सकते है। इस मैच में टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बाहर किया जा सकता है। इनकी जगह टीम में वर्ल्ड कप 2023 में एक भी मैच नहीं खलने वाले स्विंग गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में आर अश्विन को एंट्री दी जा सकती है। आर अश्विन केवल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम का हिस्सा थे।
टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में होगा परिवर्तन

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच होने वाले मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में 2 परिवर्तन होने की संभावना है। धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में ऑलराउंडर आर अश्विन को शामिल किया जा सकता है। इस स्थिति में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने रविंद्र जडेजा को भेजा जा सकता है और नंबर 7 पर बल्लेबाजी की भूमिका आर अश्विन निभाते हुए नजर आ सकते है। अगर भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में आर अश्विन की एंट्री कराएंगे तो टीम को 6 गेंदबाजी विकल्प मिल जाएंगे।
नीदरलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की संभावित टीम
रोहित शर्मा(कप्तान),शुभमन गिल,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल,रविंद्र जडेजा,आर अश्विन,मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह,कुलदीप यादव,प्रसिद्ध कृष्णा