Posted inक्रिकेट

कंफर्म! बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद संन्यास लेंगे ये 2 खिलाड़ी, किसी भी कीमत पर नहीं बदलेंगे फैसला

These 2 Players Will Retire After The Ind Vs Aus Series

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में दो मुकाबलों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर रुकी हुई है। इस दौरान भारतीय टीम के दो दिग्गज क्रिकेटरों को लेकर यह संभावना व्यक्त की जा रही है की दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाद सन्यास की घोषणा कर सकते है। आगे इसके बारें में हम आपको विस्तार से बताने वाले है।

IND vs AUS: ये दो खिलाड़ी लेंगे संन्यास?

Ind Vs Aus

भारत एवं ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के मध्य खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) के बाद टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर एवं मौजूदा समय में वनडे एवं टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी आर अश्विन टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते है। प्रशंसकों द्वारा इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है।

इस कारण लेंगे संन्यास?

Ind Vs Aus

मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला के दौरान फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है की टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और आर अश्विन रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते है। दरअसल प्रशंसकों का यह मानना है की दोनों खिलाड़ी अपनी बढ़ती उम्र और फिटनेस को देखते हुए और युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए बड़ा फैसला कर सकते है।

यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस की ये IPL 2025 बेंच प्लेइंग-11 है बेहद खतरनाक, मौका मिलने पर फ्रेंचाइजी को बना देगी चैंपियन

इस तरह रहा है दोनों का टेस्ट करियर

Team India

भारतीय टीम (Team India) के टेस्ट व वनडे फॉर्मेट के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज आर अश्विन (R Ashwin) के टेस्ट करिए पर नजर डालें तो दोनों आंकड़े जबरदस्त रहे  हैं। भारतीय कप्तान ने 65 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 113 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 41.54 की औसत से 4279 रन बनाएं है, इस दौरान उनके बल्ले से 12 सेंचुरी और 18 हाफ सेंचुरी निकली है।

वहीं आर अश्विन के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो धाकड़ खिलाड़ी ने 106 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 200 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 537 विकेट हासिल किए है, उन्होंने 37 बार एक  पारी में 5 विकेट लेने में सफलता पाई है। वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो 151 इनिंग में बैटिंग के दौरान 25.75 की औसत से 3503 रन बनाएं है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी निकली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही शृंखला के अंतिम 3 मैचों में इनका रोल यहां हो सकता है।

यह भी पढ़ें: मरने की पूरी तैयारी कर चुके थे अतुल सुभाष, जाने से पहले निपटाए थे ये जरूरी काम

Exit mobile version