Posted inक्रिकेट

बुमराह की चमक में दब गए ये 2 धाकड़ गेंदबाज, टीम इंडिया में डेब्यू का सपना रह गया अधूरा

These-2-Strong-Bowlers-Got-Overshadowed-By-Bumrahs-Brilliance-Their-Dream-Of-Debut-In-Team-India-Remained-Unfulfilled

Team India: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का एक बड़ा नाम है। उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में की जाती है। बुमराह टीम इंडिया (Team India) के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, उन्होंने भारतीय टीम को कई हारी हुई बाजियां जितवाए है।

हालांकि, भारत के पास दो ऐसे गेंदबाज है जो बुमराह को टक्कर देने की हिम्मत रखते है। लेकिन बुमराह के रहते इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में डेब्यू का मौका नहीं मिला। तो आइए आपको बताते है कौन है ये दो गेंदबाज…..

बुमराह की चमक में दबे ये 2 धाकड़ गेंदबाज

Team India

1. बासिल थम्पी

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम 31 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर बासिल थम्पी का है। आपको बता दें, तेज गेंदबाज थम्पी केरल की ओर से खेलते है। उनकी स्पेशलिटी यॉर्कर है, और वह 140+km/h की स्पीड से गेंदबाजी करते है। थम्पी आईपीएल में गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद जैसे फ्रेंचाइजियों के लिए खेल चुके है। साल 2017 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से जबरदस्त स्पेल डाले थे।

इसके अलावा वह “इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर” भी रहे। डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद थम्पी को टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू का मौका नहीं मिला। जिसकी वजह भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है। बुमराह पहले से ही भारतीय टीम के यॉर्कर किंग बन चुके थे, ऐसे में टीम को भी डेथ ओवर स्पेशलिस्ट की जरूरत नहीं थी। जिसके कारण थम्पी को डेब्यू का मौका नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: हार्दिक (कप्तान) श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)….न्यूज़ीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार हुई भारत की 15 सदस्यीय टी20 टीम

2. इशान पोरेल

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय तेज गेंदबाज इशान पोरेल का है। आपको बता दें, इशान एक भारतीय खिलाड़ी है जो डोमेस्टिक क्रिकेट में बंगाल की ओर से खेलते है। 26 वर्षीय इस खिलाड़ी को आईपीएल में भी खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, साल 2018 में उन्होंने अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस शानदार प्रदर्शन के बाद इशान को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बतौर नेट गेंदबाज टीम इंडिया (Team India) के साथ भेजा गया था। लेकिन हैमस्ट्रिंग चोट के कारण उन्हें भारत वापस बुला लिया गया था।

इसके अलावा इस तेज गेंदबाज ने भारत ए और रणजी ट्रॉफी में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। भारतीय टीम में पहले से ही जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाज पहले से ही स्थापित थे, और इशान की रफ्तार औसत 140 से नीचे मानी गई, जिसके कारण उनका चयन टलता रहा।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W… अंग्रेजों की थू-थू! 10 खिलाड़ी बिना खाता खोले लौटे, पूरी टीम सिर्फ 3 रन पर ढेर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version