Posted inक्रिकेट

IPL 2024 से पहले दो टीमों ने अपने खिलाड़ियों को ट्रेड करने का लिया फैसला, इन 4 खिलाड़ियों की आपस में होगी अदला-बदली 

These-2-Teams-Will-Trade-Players-To-Each-Other-In-Ipl-2024

IPL 2024 : आईपीएल 2024 को शुरू होने में अभी बहुत समय बचा हुआ है लेकिन अभी से आईपीएल के अगले सत्र की तैयारियां शुरू हो गई है। बीसीसीआई ने भी आईपीएल की टीमों के रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 15 नवंबर तक देने की मांग की है। इसी बीच ऐसी खबर भी आ रही है की नीलामी से पहले ही गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) अपने खिलाड़ियों को ट्रेड करने के लिए बातचीत कर रही है।

इन खिलाड़ियों को ट्रेड करेंगी आईपीएल टीमें

Gt And Lsg

आईपीएल 2024 (IPL 2024) को लेकर सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरे है की आईपीएल फ्रेंचाईजी गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) अपने खिलाड़ियों को ट्रेड करने के लिए बातचीत कर रही है। खबर के अनुसार गुजरात टाइटन्स की फ्रेंचाईजी अपने टीम मे शामिल शिवम मावी (Shivam Mavi) और राहुल तेवतीया (Rahul Tewatia) को लखनऊ को देकर उनसे कृणाल पांड्या (Krunal Pandya) को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है। हालांकि अभी तक दोनों ही फ्रेंचाईजियों की तरफ से इस बात को कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अगर ऐसा होता है,तो आईपीएल 2024 में एक बाद फिर कृणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या दोनों भाइयों की जोड़ी एक साथ खेलती हुई दिखाई देगी।

यह भी पढ़े,,‘टीम में फूट पड़..’, इंग्लैंड की लगातार 5वीं हार इयोन मोर्गन को नहीं हुई बर्दाश्त, ड्रेसिंग रूम में चल रहे भयानक सच का सरेआम किया खुलासा

इस दिन होगी IPL 2024 की नीलामी

Ipl 2024 Auction

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल फ्रेंचाईजियों को 15 नवंबर तक आईपीएल की कमेटी को सौंपना है। वहीं आईपीएल 2024 की मिनी नीलामी 19 दिसंबर 2023 को दुबई में आयोजित किया जाएगा। इस बार आईपीएल की नीलामी में की बड़े विदेशी खिलाड़ियों शामिल हो सकते है। जिन पर हर फ्रेंचाईजी की नजर होगी।

उनमे मिचेल स्टार्क,पैट कमिन्स,एलेक्स हेल्स,सैम बिलिंग्स,गेराल्ड कोएटजी,ट्रेविस हेड और क्रिस वोक्स  जैसे कई बड़े विदेशी खिलाड़ी है। इनमे मिचेल स्टार्क 8 साल बाद आईपीएल में वापसी करने जा रहे है। इससे पहले वह आईपीएल 2015 में आरसीबी की तरफ से खेले थे। उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए हर टीम नीलामी में दांव खेलना चाहेगी।

यह भी पढ़े,,“3 गुना लगान की सूद समेत वसूली” टीम इंडिया ने इंग्लैंड को किया परास्त, तो खुशी से झूमे भारतीय फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version