ICC POM: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) हर माह के खत्म होने पर उस पूरे महीने के बेस्ट खिलाड़ी (ICC POM) के नाम का ऐलान करता है। हालांकि, विजेता से पहले तीन उम्मीदवारों को नॉमिनेट किया जाता है। इसी क्रम में अब आईसीसी ने नवंबर माह के लिए प्लेयर ऑफ़ द मंथ के दावेदारों के नाम जारी कर दिए हैं।
पिछले महीने का अधिकतर समय वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में व्यस्त था। ऐसे में वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले 3 खिलाड़ियों को इस सम्मान के दावेदार के रूप में चुना गया है, जिसमें एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है। आइये आपको बताते है कि कौन हैं ये खिलाड़ी।
इन 3 खिलाड़ियों को किया गया है ICC POM के लिए नॉमिनेट
आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ (ICC POM) के लिए चुने गए 3 में से दो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे, जबकि एक भारतीय खिलाड़ी के रूप में मोहम्मद शमी को नॉमिनेट किया गया है। कंगारुओं की तरफ से ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल को दावेदार बनाया गया है।
ट्रेविस ने फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा नवंबर महीने में खेले 5 एकदिसवीय मुकाबलों में उन्होंने 220 रन बनाए थे। वहीं, मैक्सवेल के बात करें, तो पिछले महीने उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा। उन्होंने 3 वनडे मैचों में 204 रन बनाए और इसके बाद भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भी एक शानदार शतकीय पारी खेली।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को आखिरी ICC ट्रॉफी जीता चुके ये 2 दिग्गज जल्द ही लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
मोहम्मद शमी के लिए भी शानदार रहा पिछला महीना
धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए गेम चेंजर साबित हुए। सिर्फ पिछले महीने के आंकड़ों की बात करें, तो शमी ने 5 वनडे मैचों में 15 विकेट हासिल किए। वहीं, ओवर वर्ल्ड कप के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो शमी ने कुल 7 मैचों में 10.70 की औसत से 24 विकेट हासिल किए और भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
बता दें कि इन तीनों में से अपने पसंदीदा खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ़ द मंथ (ICC POM) का अवार्ड जिताने में आप भी अपना योगदान दे सकते हैं। इसके लिए आपको आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने पसंदीदा खिलाड़ी को वोट देना होगा।
यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी को मिलेगा आखिरी मौका, अगर फ्लॉप हुआ तो हमेशा के लिए होगा बाहर