Retirement: भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। ऑस्ट्रेलिया – इंग्लैंड – पाकिस्तान और न्यूजीलैंड समेत कई क्रिकेट बोर्ड मिलकर भी बीसीसीआई की बराबरी नहीं कर सकते। भारतीय खिलाड़ी को इसका जमकर फायदा मिलता है। उन्हें मोटी मैच फीस के अलावा सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से भी करोड़ों रुपये मिलते हैं। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से होने वाली कमाई अलग है।
हालांकि, टीम इंडिया से बाहर होने के बाद या संन्यास (Retirement) के बाद कई खिलाड़ियों को अपनी लग्जरी लाइफ मेंटेन करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। इसी क्रम में कुछ खिलाड़ी कमाई के लिए फिल्मों में भी काम करने को तैयार हैं।
ये क्रिकेटर कर रहे हैं फिल्मों में काम –
शिखर धवन:
टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन पिछले साल ही भारतीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement ) ले चुके हैं। इसका मतलब है कि वे टीम इंडिया और आईपीएल समेत भारत के किसी आधिकारिक घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि, उन्हें नेशनल टीम से काफी पहले ही साइड लाइन किया जा चुका था। ऐसे में पैसे कमाने के लिए शिखर धवन ने 2022 में ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म डबल XL में कैमियो किया था।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ मैच से 24 घंटे पहले फाइनल हुआ भारत का नया वनडे कप्तान, शुभमन गिल नहीं ये दिग्गज सँभालेगा कमान
डेविड वॉर्नर:
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भी पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने पहले टेस्ट और फिर टी20 एवं वनडे क्रिकेट से संन्यास (Retirement ) की घोषणा कर दी। वहीं, आईपीएल में भी उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। ऐसे में अब वॉर्नर साइड इनकम के लिए फिल्मों में काफी करने को तैयार हैं। वे जल्द ही रिलीज होने वाली तेलुगु फिल्म ‘रॉबिनहुड’ में नजर आएंगे।
सौरव गांगुली:
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़े जमाना हो गया है। इसके बाद वे बीसीसीआई अध्यक्ष की भूमिका भी निभा चुके हैं। मगर लगता है दादा को इसके बावजूद आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, तभी वे आगामी वेब सीरीज ‘खाकी – 2’ में कथित रूप से एक पुलिस आधिकारिक का रोल अदा करते नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: 50 की उम्र में करिश्मा कपूर ने हाथों में रचाई मेंहदी, इस दिन सात फेरे लेने वाली है एक्ट्रेस…..