Posted inक्रिकेट

IPL 2024 में फुस्स हुए इतिहास के ये 3 महंगे खिलाड़ी, करोड़ों में है कीमत, लेकिन खाक बराबर हुए साबित

These 3 Expensive Players In History Flopped In Ipl 2024

IPL 2024: एक पुरानी कहावत है नाम बड़े और दर्शन छोटे…, और ये  कहावत आईपीएल 2024 (IPL 2024)  के 3 सबसे महंगे ख‍िलाड़‍ियों पर एक दम फ‍िट बैठती है. कोलकाता नाइटराइडर्स, हैदराबाद सनराइजर्स और चेन्नई सुपर ने दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में वर्ल्ड क्रिकेट के तीन बड़े नाम अपने खेमे में शामिल किए थे लेकिन अपने नाम और दाम दोनों के ही मुताबिक इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा। आईए इस रिपोर्ट में उन तीन खिलाडियों के बारे में जानते हैं जिन्होंने नाम बड़े और दर्शन छोटे वाला काम किया है।

1. पैट कमिंस

Pat Cummins

कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को ऑरेंज आर्मी यानि सनरिसेर्स हैदराबाद की टीम ने 20.50 करोड़ रुपए की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया था। हैदराबाद को लगा था पैट कमिंस जैसी ऑस्ट्रेलिया की टीम में रहते हुए प्रदर्शन करते है वैसे ही वो आईपीएल में करेंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। कमिंस ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 4 मैचों बल्ले से कुल 2 रन बनाएं और गेंदबाज़ी में 5 विकेट चटकाए

Exit mobile version