Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया के ये 3 पूर्व खिलाड़ी, जिनसे विराट कोहली की है जानी-दुश्मनी, इनमें से एक खिलाड़ी के साथ हो चुकी है हाथापाई

These 3 Former Players Of Team India, With Whom Virat Kohli Has Personal Enmity

Virat Kohli: पिछले डेढ़ दशक में विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के सबसे बड़े नामों में से एक रहे हैं। कोहली ने भारत के लिए काफी क्रिकेट खेला है और टीम की कप्तानी भी की है. विराट अपनी आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं. उनका विवादों से भी अच्छा रिश्ता रहा. विरोधी टीमों के खिलाड़ियों के साथ-साथ उनका कुछ पूर्व भारतीय खिलाड़ियों से भी विवाद हो चुका है. कुछ विवाद चौंकाने वाले रहे हैं और खबरों में खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं। आज हम ऐसे ही कुछ पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिनके साथ कोहली का नाम हमेशा विवादों में रहा। तो आइये जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में.

1. सौरव गांगुली

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और विराट कोहली (Virat Kohli) की तकरार की कहानी उसी तरह है जैसे एक बॉस का अपने एम्प्लोयी के साथ होता है. बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में अपने आखिरी कार्यकाल के दौरान, सौरव गांगुली का कोहली के साथ मतभेद हो गया था, और वह भी सार्वजनिक रूप से।
उस वक़्त गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली से 2021 में भारत के T20I कप्तान के रूप में पद छोड़ने पर निर्णय लेने के लिए कहा था, जबकि कुछ महीने बाद, कोहली ने गांगुली की टिप्पणियों का खंडन किया और विरोधाभासी रूप से कहा कि उनका निर्णय केवल अच्छे के लिए था। इसके बाद चेतन शर्मा की अगुवाई वाले सिलेक्शन पैनल ने कोहली को वनडे कप्तान के पद से बर्खास्त कर दिया. ऐसी भी खबरें सामने आई कि गांगुली खुद उस मीटिंग में मौजूद थे जब ये निर्णय लिया गया.
इस साल जब गांगुली और कोहली आईपीएल में मिले थे तब कोहली आरसीबी के लिए खेल रहे थे और गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में थे. कोहली ने गांगुली की ओर देखा और उनके अर्धशतक का जोरदार जश्न मनाया, जबकि बाद वाले दोनों ने हाथ भी मिलाया था. दोनों के बीच ये खींचातानी खबरों की सुर्खियां बन गई थी.

2. अनिल कुंबले

भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) भी इस लिस्ट में शामिल हैं. कुंबले को जून 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया था और उन्होंने लगभग एक वर्ष तक इस पद पर कार्य किया। साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार के बाद अनिल कुंबले को भारत के मुख्य कोच का पद छोड़ना पड़ा। ऐसे खबरें थी की अनिल कुंबले और विराट कोहली (Virat Kohli) के बिच ड्रेसिंग रूम में कहा सुनी भी हुई थी. कुंबले कुलदीप यादव को खिलाना चाहते थे, लेकिन कोहली का मानना था की कुंबले बस अपना आर्डर मनवा रहे हैं.
उस दौरान ऐसे भी खबरें आई की 2017 में कुंबले को मुख्य कोच के पद से बर्खास्त करने में कोहली की प्रमुख भूमिका थी। अपने इस्तीफे में, कुंबले ने बताया था की कप्तान कोहली के साथ उनकी साझेदारी “अस्थिर” हो गई थी और कप्तान को मेरी शैली और मेरे मुख्य कोच बने रहने पर आपत्ति थी”।

3. गौतम गंभीर

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच कई बार कहा-सुनी हो चुकी है. आईपीएल 2013 में आरसीबी और केकेआर के बीच मैच के दौरान मैदान के बीच में गंभीर और कोहली के बीच बहस हो गई थी। दोनों आपस में भिड़ गए और दोनों तरफ से अपशब्द कहे गए।। मैदान पर मौजूद अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा. संन्यास के बाद गंभीर ने अपनी कमेंट्री में कई बार कोहली की आलोचना की है.
कोहली और गंभीर के बीच एक बार फिर से साल 2023 में लखनऊ और बंगलुरु के आईपीएल मैच में देखने को मिला। दोनों खिलाड़ियों पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया था।
गंभीर ने आरसीबी के खिलाफ एलएसजी की एक विकेट की जीत के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भीड़ को चुप करा दिया था। मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान एलएसजी के काइल मेयर्स के साथ कोहली की बातचीत से ऐसा लग रहा था कि गंभीर नाराज हो गए हैं। इसी बीच एलएसजी के गेंदबाज नवीन-उल-हक को कोहली से बहस करते देखा गया, इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें रोका। अफरा-तफरी के बीच गंभीर काफी नाराज दिखे और उन्हें कोहली की ओर बढ़ने से कई बार रोकना पड़ा। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के हस्तक्षेप के बाद ही स्थिति शांत हुई. इस पूरी घटना ने दोनों के बीच रिश्ते को एक बार फिर दुनिया के सामने लाया था.

यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

यह भी पढ़ें: “खतम टाटा बाय-बाय” न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 171 रनों पर किया ढेर, तो भारतीय फैंस ने मीम्स के जरिए पाकिस्तान की उड़ाई धज्जियां

Exit mobile version