2.दिनेश कार्तिक
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी उन्ही खिलाड़ियों की लिस्ट में आते है,जिन्होंने हिन्दू होने के बावजूद दूसरे धर्म की लड़की से शादी किया है। दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) ईसाई धर्म से संबंध रखती थी। इसके बावजूद दिनेश कार्तिक ने दीपिका पल्लीकल से शादी किया। दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल भारत की एक प्रसिद्ध महिला स्क्वैश खिलाड़ी है। दिनेश कार्तिक की दीपिका पल्लीकल के साथ दूसरी शादी है,इससे पहले उनकी पहली शादी निकिता वंजारा के साथ हुई थी,जो अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मुरली विजय की पत्नी है। दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा थे,साथ ही जब टीम इंडिया ने अंतिम बार आईसीसी खिताब एम एस धोनी की अगुवाई में 2013 में जीता था,उसमें भी दिनेश कार्तिक टीम इंडिया की विजेता टीम में शामिल थे।