Posted inक्रिकेट

IPL 2025 Auction : आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ये 3 भारतीय खिलाड़ी, टीमों ने कर दी पैसों की बारिश

These 3 Indian Players Became The Most Expensive Players In The History Of Ipl 2025 Auction
These 3 Indian players became the most expensive players in the history of IPL 2025 Auction

IPL 2025 Auction : आईपीएल 2025 के लिए आज से नीलामी (IPL 2025 Auction) कि प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। इस नीलामी में देश और विदेश के कईं दिग्गज खिलाड़ियों के ऊपर टीमें पैसा बरसा रही हैं। ये नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में चल रही है। पहले सेट की नीलामी पूरी हो चुकी है। इस दौरान कईं खिलाड़ियों पर बोली लग चुकी हैं और कईं खिलाड़ियों ने अपनी पुरानी टीम से नाता तोड़ नई टीम का दामन पकड़ लिया हैं।

इसमें हम बताने जा रहे हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे जिन्हें उनकी पिछली टीम ने रिटेन नहीं किया था। और इसके लिए उन्हें नीलामी में शामिल होना पड़ा था। आइए देखते हैं इस बार नीलामी (IPL 2025 Auction) में उन्हें किस टीम ने खरीदा और उन्हें कितनी राशि मिली हैं।

1.ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहें ऋषभ को उनकी ही टीम ने रिटेन नहीं किया था और उन्हें अपनी टीम का साथ छोड़ना पड़ा था। इसके चलते इस बार उनका नाम ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में सबसे ऊपर था। इस बार हुए ऑक्शन में ऋषभ ने आईपीएल ऑक्शन में इतिहास रच दिया हैं। वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं। ऋषभ पंत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। गुजरात सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा है।

2.श्रेयस अय्यर

कोलकाता नाईट राइडर्स को पिछले सीजन का खिताब जीताने वाले टीम के कप्तान श्रेयस को टीम ने रिटेन नहीं किया था। इसके बाद वह काफी उदास भी हुए थे। इसके बाद उन्हें भी ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में लिया गया था। इस बार ऑक्शन में उन पर भी बड़ी बोली लगी हैं। वहीं श्रेयस अय्यर आईपीएल नीलामी 2025 के दूसरे सबसे बड़े खिलाड़ी बने। पंजाब किंग्स कि टीम ने 26. 75 करोड़ रुपये की बोली लगाई। और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। पंजाब को शायद अपना कप्तान मिल गया है। शायद इस सीजन में टीम के कप्तान के तौर पर श्रेयस नजर आ सकते हैं।

3.केएल राहुल

पिछले सीजन से ही केएल राहुल और गुजरात कि टीम के बीच अनबन सामने दिख रही थी। इसके बाद टीम से उनका जाना निश्चित माना जा रहा था। ऐसे में हुआ भी वही और गुजरात टीम ने राहुल को रिटेन नहीं किया था। जिसके बाद राहुल का नाम भी ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में शामिल था। ऐसे में राहुल को टीम दिल्ली ने अपने खेमे में लिया है। दिल्ली कि टीम ने उन्हें 14 करोड़ में खरीदते हुए (IPL 2025 Auction) अपनी टीम में जगह दी हैं।

यह भी पढ़ें : नीता अंबानी से भी ज्यादा अमीर हैं ये 10 IPL मालिक, खिलाड़ियों पर बहा देते हैं अंधा पैसा

Exit mobile version