These 3 Legends Of Team India Will Soon Decide To Retire
These 3 legends of Team India will soon decide to retire

टीम इंडिया (Team India) इस समय आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) खेल रही है, जहां उनका प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे धाकड़ खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत रहे हैं। मगर कुछ चेहरे ऐसे ही भी हैं, जिन्हे प्रशंसक रह – रह कर याद कर रहे हैं। मगर वर्ल्ड कप की स्क्वाड में उन्हें शामिल नहीं किया गया। ऐसे में संभावना है कि वे जल्द ही सन्यांस की घोषणा कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं वे खिलाड़ी?

ये 3 दिग्गज खिलाड़ी करेंगे जल्द ही सन्यांस का ऐलान

वर्ल्ड कप 2023 के लिए चयनित स्क्वाड से ही यह स्पष्ट हो गया था कि कुछ अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ियों के वनडे करियर अब समाप्त हो चुके हैं। अगला वर्ल्ड कप 2027 में खेला जाएगा। ऐसे में चयनकर्ता नए और युवा खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश करेंगे।

शिखर धवन जैसे उम्रदराज़ खिलाड़ियों के लिए अब टीम (Team India) में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा। इनके अलावा इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों के लिए भी एकदिवसीय प्रारूप में वापसी कर पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में संभावना है कि ये तीनों ही खिलाड़ी जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। आइये आपको बताते हैं कैसा रहा इन दिग्गजों का करियर।

यह भी पढ़ें: VIDEO: ग्लेन मैक्सवेल के दोहरा शतक से अफ़ग़ानिस्तान के खेमे में पसरा मातम, रोने जैसा मुंह बना बैठे अफ़ग़ान खिलाड़ी

1. शिखर धवन:

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपना वनडे डेब्यू अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। धवन ने शीर्ष क्रम में रोहित शर्मा के साथ सफल साझेदारियां निभाई हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 167 एकदिवसीय मुकाबलों में 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 39 अर्धशतक निकले हैं।

धवन ने टेस्ट और टी20 प्रारूप में भी भारत का प्रतिनिधत्व किया है। 34 टेस्ट मैचों में उनके नाम 7 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 2315 रन दर्ज हैं। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 11 अर्धशतकों की सहायता से 1759 रन बनाए हैं। गब्बर ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। धवन ने कई मौकों पर टीम इंडिया की कप्तानी भी की है।

2. भुवनेश्वर कुमार:

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपनी स्विंग होती गेंदों से दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज का विकेट प्राप्त कर चुके हैं। खासतौर पर उनमे शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाने की कमाल की क़ाबिलियत है। उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान के खिलाफ साल 2012 में टी20 प्रारूप में खेला था। वहीं, उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ था।

भुवी ने अब तक खेले 121 वनडे मैचों में 5.08 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए कुल 141 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 21 टेस्ट मैचों में उनके नाम 63 विकेट और 87 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 90 विकेट दर्ज हैं। भुवनेश्वर कुमार नीट एंड क्लीन बॉलिंग एक्शन फैंस को काफी पसंद आता है, लेकिन अब इसकी काफी कम संभावना है कि फैंस भुवी को नीली जर्सी में खेलते दोबारा देख पाएंगे।

3. ईशांत शर्मा:

Ishant Sharma
Ishant Sharma

अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों की सूची में शुमार किया जाता है। खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में उनका योगदान काफी सराहनीय रहा है। मगर अब शायद ही ईशांत को दोबारा टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका मिलेगा और वे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

ईशांत ने 105 टेस्ट मैचों में 32.41 की औसत से 311 विकेट झटके हैं। वहीं, 80 वनडे मैचों में उन्होंने 115 विकेट और 14 टी20I में 8 विकेट झटके हैं। आपको बता दें कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपना मई 2007 में टेस्ट प्रारूप में खेला था। वहीं, उनका आखिरी मुकाबला साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया टेस्ट मैच था।

यह भी पढ़ें: इब्राहिम जादरान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाया धमाल, महज़ इतने गेंदों में शतक ठोक रचा इतिहास