Team India: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम (Team India) का चयन हो चुका है और स्क्वॉड का ऐलान भी किया जा चुका है। लेकिन जैसा कि अक्सर बड़े टूर्नामेंटों में होता है, पूरी टीम को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाती। इस बार भी भारतीय टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो स्क्वॉड का हिस्सा तो बने हैं, लेकिन उनके खेलने की संभावना बेहद कम दिख रही है।
आज हम आपको ऐसे ही 3 नाम बताने जा रहे है जिन्हें टीम इंडिया का हिस्सा होकर भी एशिया कप में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। तो आइए जानते है कौन है वो तीन खिलाड़ी….
इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा एशिया कप में खेलने का मौका
1. तिलक वर्मा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के उभरते हुए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा का है। तिलक ने टी20 फॉर्मेट में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है। उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के लिए निरंतर रन बनाए है। लेकिन अब शुभमन गिल बतौर उपकप्तान एशिया कप 2025 में वापसी कर रहे है।
ऐसे में तिलक का प्लेइंग इलेवन से पत्ता साफ होता नजर आ रहा हैं। गिल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है, उन्होंने हार फॉर्मेट में खुद को साबित किया है, ऐसे में एशिया कप में मैनेजमेंट तिलक से पहले उनपर भरोसा जता सकता है।
यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ी ने दिखाई इंसानियत, गरीब कोच को दी महंगी कार और बहनों का कराया ब्याह
2. रिंकू सिंह
इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का है। रिंकू सिंह की पहचान टी20 क्रिकेट में एक शानदार फिनिशर के रूप में बनी है। लेकिन आगामी एशिया कप के लिए चयनकर्ताओं ने इस भूमिका के लिए तीन ऑलराउंडर्स को स्क्वाड में शामिल किया है।
जिसमें हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे का नाम शामिल है। इन तीनों खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में रिंकू सिंह को शायद ही मौका मिले।
3. हर्षित राणा
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज हर्षित राणा का है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चयनकर्ता प्लेइंग इलेवन में 5 गेंदबाजों के साथ उतर सकते है। जिनमें तीन तेज गेंदबाज होंगे और दो स्पिनर। मुख्य गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन ने मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।
यह भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी, एशिया कप फाइनल में भिड़ेंगी ये 2 टीमें