टीम इंडिया (Team India) इस समय घरेलू सरजमीं पर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) खेल रही है, जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी बेहतरीन देखने को मिल रहा है। रोहित के फैसले और रणनीति इस टूर्नामेंट में अब तक काफी सटीक साबित हुए हैं। इसी का नतीजा है कि नीली जर्सी वाली टीम अब तक अजेय है।
मगर रोहित शर्मा अब 36 साल के हो चुके हैं और अगले वर्ल्ड कप तक उनका खेलना लगभग असंभव है। ऐसे में उनके बाद टीम इंडिया (Team India) का अगला कप्तान कौन बनेगा यह बड़ी बहस का विषय बना हुआ है। आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो रोहित के बाद टीम इंडिया की अगुवाई कर सकते हैं।
ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं Team India के कप्तान
1. हार्दिक पांड्या:

हार्दिक पांड्या पिछले लम्बे समय से बल्ले और गेंद से भारत की जीत में अपना योगदान दे रहे हैं। साथ ही वे आईपीएल में अपनी कप्तानी करने की क्षमता का परिचय भी दे चुके हैं। गुजरात टाइटंस ने हार्दिक की अगुवाई में अपने डेब्यू आईपीएल सीजन में ख़िताब जीता था। वहीं, अगले सीजन यानी आईपीएल 2023 में भी हार्दिक की अगुवाई में जीटी रनरअप रही।
इतना ही नहीं हार्दिक पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) की टी20 प्रारूप में की कप्तानी भी संभाल रहे हैं, जहां उनके नेतृत्व की काफी सराहना की गई है। वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी हार्दिक को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। ऐसे में चयनकर्ता रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद उन्हें परमानेंट कप्तान नियुक्त करने पर विचार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: नीदरलैंड को प्लेट पर जीत रखकर दे रहे राहुल द्रविड़, रोहित-कोहली और बुमराह बाहर, इन 3 नए खिलाड़ियों की एंट्री
2. केएल राहुल:

हार्दिक पांड्या ने पहले केएल टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान थे, लेकिन लगातार चोटिल होने के कारण उन्हें अपने इस पद से हाथ धोना पड़ा। हालांकि, अब केएल पूरी तरह फिट हैं और वर्ल्ड कप 2023 में भारत के अच्छे प्रदर्शन में उनका बड़ा योगदान रहा है।
दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल होने के बड़ा पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए, जिसके बाद राहुल के कप्तान बनने की दावेदारी और मजबूत हो गई है। इसके अलावा केएल राहुल ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी करते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।
3. शुभमन गिल:

शुभमन गिल भले ही अभी केवल 24 साल के हैं, लेकिन अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में उन्होंने काफी सफलता प्राप्त कर ली है। खासतौर पर वनडे प्रारूप में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। कई क्रिकेट पंडित और पूर्व दिग्गज तो उन्हें टीम इंडिया का अगला विराट कोहली भी करार दे चुके हैं।
वर्ल्ड कप 2023 में गिल ने कुछ अच्छी पारियां खेलकर अपनी प्रतिभा साबित भी की है। ऐसे में अगर गिल अपना यह बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो वे टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। हालांकि, गिल के पास अभी कप्तानी का अनुभव नहीं है, लेकिन गुजरात टाइटंस में हार्दिक पांड्या और टीम इंडिया में रोहित शर्मा से उन्होंने काफी कुछ सीखा होगा, जो बतौर कप्तान उन्हें काफी मदद करेगा।
यह भी पढ़ें: फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, बतौर कप्तान इस सीरीज से मैदान में वापसी करेंगे ऋषभ पंत, सौरव गांगुली ने किया खुलासा