Posted inक्रिकेट

काव्या मारन का दिल तोड़ने का इन 3 खिलाड़ियों ने लिया ठेका, SRH की हार का बन रहे हैं कारण

These 3 Players Are The Reason For Srh'S Defeat In Ipl 2025
These 3 players are the reason for SRH's defeat in IPL 2025

SRH: आईपीएल की चाहे कोई भी फ्रेंचाइजी हो, हर मलिक यह चाहता है कि जिस खिलाड़ी पर उसने करोड़ों रुपए आंख बंद करके खर्च किए हैं, कम से कम वह पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन करें लेकिन इस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारण अपने खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से पूरी तरह टूट चुकी है जो हर मैच में अपना फ्लॉप शो दिखा रहे हैं.

जिस खिलाड़ी को मोटी रकम के साथ टीम में सबसे अच्छे प्रदर्शन के लिए शामिल किया गया था, वहीं अब हर मैच में फ्लॉप हो रहे हैं. जिस कारण अब इस टीम के लिए प्लेऑफ तक का सफर तय करना लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है.

SRH: इशान किशन

विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को मुंबई द्वारा रिलीज किए जाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने11.25 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन एक शतक के बाद उनका बल्ला पूरी तरह खामोश हो गया. नाहीं तो वह विकेट के पीछे कुछ खास कमाल दिखा पा रहे हैं और ना ही अब उनका बल्ला एक अच्छी पारी खेल पा रहा है.

यही वजह है कि इस खिलाड़ी पर इतनी मोटी रकम खर्च करना अब हैदराबाद को भारी पड़ता नजर आ रहा है. अभी तक इस खिलाड़ी ने 7 मैच की सात पारियों में केवल 138 रन बनाया है.

नीतीश कुमार रेड्डी

नीतीश कुमार रेड्डी जिसे कभी आईपीएल का स्टार कहा जाता था, इस सीजन इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को काफी ज्यादा निराश किया है. इस सीजन 6 करोड रुपए में फ्रेंचाइजीने इन्हेन रिटेन किया लेकिन अभी तक 6 मैचो में उनके बल्ले से केवल 112 रन देखने को मिले हैं और गेंदबाजी में भी इस खिलाड़ी का कुछ खास प्रभाव नहीं रहा है.

एक समय ऐसा था जिन्हें भारत का अगला टेस्ट ऑलराउंडर माना जाता था लेकिन उनकी मौजूदा प्रदर्शन को देखकर अब टीम इंडिया में भी उनकी जगह काफी मुश्किल नजर आ रही है. इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन का असर टीम (SRH) पर साफ देखने को मिल रहा है.

पैट कमिंस

पैट कमिंगस इस सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक रहे थे जिन्हें हैदराबाद (SRH) ने 18 करोड रुपए में रिटेन किया था लेकिन वह अपनी टीम के लिए ज्यादा मैच नहीं जीत पाए हैं. सात मैच में इस खिलाड़ी ने केवल सात विकेट लिए हैं जिनकी इकोनॉमी 10.22 की रही है जो विरोधियों को आउट करने के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं.

एक कप्तान के रूप में और एक खिलाड़ी के तौर पर जो प्रदर्शन टीम के लिए इनका होना चाहिए, वैसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है जिस कारण यह टीम सात में से केवल दो मैच जीत कर अंक तालिका में नवे स्थान पर नजर आ रही है.

Read Also: 6,6,6,6,6,6…..16 छक्के, 11 चौके और सिर्फ 62 गेंदें, अफगान स्टार ने टी20 में मचाया कोहराम

Exit mobile version