Mohammed Shami: टीम इंडिया 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और फिर 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 श्रृंखला खेलेगी। इसके बाद रोहित एंड कंपनी न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगी। भारतीय टीम को ये सभी मुकाबला दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बिना ही खेलेंगे होंगे, क्योंकि वे अब तक अपनी टखने की चोट से नहीं उबर पाए हैं। ऐसे में 3 अन्य युवा गेंदबाजों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल गए हैं।
इन 3 तेज गेंदबाजों की चमकी किस्मत
1. हर्षित राणा :
इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए धमाल मचाने वाले हर्षित राणा ने दिलीप ट्रॉफी में भी अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। वे निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं, जो उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहद उपयोगी बनता है। ऐसे में हर्षित को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।
2. मुकेश कुमार :
टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भले ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में नहीं चुना गया है। मगर अब उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने के काफी अनुभव हो चुका है। ऐसे में अगर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हो सके, तो मुकेश कुमार को टीम इंडिया में एंट्री दी जा सकती है।
3. नवदीप सैनी :
नवदीप सैनी ने भारत के लिए अब तक खेले 2 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन इनमें वे अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। उन्हें और अधिक मौके मिल सकते थे, लेकिन खराब फिटनेस और चोटिल होने के कारण वो लगातार क्रिकेट नहीं खेल पाए। हालाँकि, अब नवदीप फिट हैं दिलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। ऐसे में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें आजमाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : सरफराज खान के सिर चढ़ी सफलता, दिलीप ट्रॉफी में हो रहे हैं लगातार फ्लॉप, तीसरी पारी में भी 16 रन बनाकर ढेर