Posted inक्रिकेट

मोहम्मद शमी के चोटिल होने पर चमकी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, न्यूजीलैंड के खिलाफ मिल सकता है मौका

These 3 Players Get A Chance In Place Of Injured Mohammed Shami
Mohammed Shami

Mohammed Shami: टीम इंडिया 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और फिर 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 श्रृंखला खेलेगी। इसके बाद रोहित एंड कंपनी न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगी। भारतीय टीम को ये सभी मुकाबला दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बिना ही खेलेंगे होंगे, क्योंकि वे अब तक अपनी टखने की चोट से नहीं उबर पाए हैं। ऐसे में 3 अन्य युवा गेंदबाजों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल गए हैं।

इन 3 तेज गेंदबाजों की चमकी किस्मत

1. हर्षित राणा :

Harshit Rana

इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए धमाल मचाने वाले हर्षित राणा ने दिलीप ट्रॉफी में भी अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। वे निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं, जो उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहद उपयोगी बनता है। ऐसे में हर्षित को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया को मिला नया जसप्रीत बुमराह, दिलीप ट्रॉफी में हर गेंद साबित हो रही है आग का गोला, बना बल्लेबाजों का बुरा सपना

2. मुकेश कुमार :

Mukesh Kumar

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भले ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में नहीं चुना गया है। मगर अब उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने के काफी अनुभव हो चुका है। ऐसे में अगर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हो सके, तो मुकेश कुमार को टीम इंडिया में एंट्री दी जा सकती है।

3. नवदीप सैनी :

Navdeep Saini

नवदीप सैनी ने भारत के लिए अब तक खेले 2 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन इनमें वे अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। उन्हें और अधिक मौके मिल सकते थे, लेकिन खराब फिटनेस और चोटिल होने के कारण वो लगातार क्रिकेट नहीं खेल पाए। हालाँकि, अब नवदीप फिट हैं दिलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। ऐसे में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें आजमाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : सरफराज खान के सिर चढ़ी सफलता, दिलीप ट्रॉफी में हो रहे हैं लगातार फ्लॉप, तीसरी पारी में भी 16 रन बनाकर ढेर

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version