3. तिलकरत्ने दिलशान
श्रीलंका के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को हम सभी काफ़ी अच्छे से जानते हैं वो भी इस लिस्ट में शामिल है। तिलकरत्ने दिलशान ने अपनी पहली शादी निलंका से किया था। नीलंका ने तिलकरत्ने दिलशान को तलाक देकर उनके ही साथी सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा से शादी कर ली थी । उपुल थरंगा से शादी होने के बाद तिलकरत्ने दिलशान को उनके बेटी से भी मिलना का मौका नहीं मिल पाया था। नीलंका से तलाक होने के बाद तिलकरत्ने दिलशान ने मंजुला थिलिना से शादी की थी ।
इसे भी पढ़ें:- शतक जड़ विराट कोहली ने ऑरेंज कैप की रेस में पेश की दावेदारी, वहीं पर्पल कैप की लिस्ट में एक नया नाम हुआ शुमार